28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Leap Day 29 February: आज लीप डे पर बन रहा है खास संयोग, जानें इस दिन जन्म लेने वालों का स्वभाव

Leap Day 29 February: चार से पूरी तरह विभाज्य वर्ष में फरवरी 29 दिन की होती है. इसे …लीप ईयर…अधिवर्ष… कहा जाता है. इस प्रकार ..लीप ईयर.. में 365 की बजाय 366 दिन होते हैं. सन् 2020 भी लीप ईयर है.

क्यों खास है इस साल का 29 फरवरी
इस वर्ष की फरवरी माह में पांच गुरूवार हैं. फरवरी माह की शुरुआत भी गुरूवार से है और माह का अंत भी गुरूवार को ही होगा. इस वर्ष 29 फरवरी, लीप ईयर पर ग्रहों का विशेष संयोग इस प्रकार है. इस बार 29 फरवरी के दिन कई अद्भुत संयोग भी बन रहे हैं. कुंभ राशि में सूर्य,शनि और बुध इन तीनों ग्रहों की युति हो रही है. गुरू ग्रह अपने मित्र मंगल की राशि में हैं. वहीं मकर राशि में मंगल और शुक्र की युति हो रही है, इसके कारण 29 फरवरी 2024 के दिन जन्में बालक-बालिकाओं की जन्म राशि तुला रहेगी.

स्वभाव से परिपक्व होते हैं 29 फरवरी को जन्में लोग

29 फरवरी को जन्म लेने वाले लोग लंबे समय तक युवा दिखते हैं, लेकिन स्वभाव से परिपक्व दिमाग वाले माने जाते हैं. ये लोग कोई भी बड़ा निर्णय सोच-समझकर ही लेते हैं. ऐसे लोग प्यार करने वाले और स्पष्टवादी होते हैं.

29 फरवरी को जन्म लेने वाले लोगों का व्यक्तित्व
29 फरवरी को जन्मे लोग जन्मजात नेता होते हैं जो लोगों को हमेशा दिल से प्यार करते हैं. आप लोगों को देने के मामले में बहुत आदर्शवादी और उदार होते हैं. आप यह भी मानते हैं कि सफलता और ईमानदारी दोनों ही गुण साथ-साथ चलते हैं.

29 फरवरी को जन्में लोगों के व्यक्तिगत गुण

29 फरवरी को जन्मे लोग अत्यधिक संवेदनशील होते हैं, जो दूसरों से पूरे दिल से प्यार करते हैं. आपको अक्सर अपने आस-पास के लोगों की मदद करने और उन्हें खुश करने में खुशी मिलती है. आपके पास जीवन के प्रति एक व्यावहारिक दृष्टिकोण होता है.आपकी बहुमुखी प्रतिभा और बुद्धिमत्ता कुछ ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से लोग हमेशा आपको नौकरी या व्यापार में प्राथमिकता देते हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें