36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जम्मू-कश्मीर के आईजी ने कहा- भाजपा के तीन नेताओं की हत्या में लश्कर ए तैयबा का हाथ

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय जनता पार्टी के तीन युवा नेताओं की हत्या के पीछे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) है, उक्त बातें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कही है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार उक्त अधिकारी ने कहा कि इस तरह की हत्याएं पाकिस्तान के इशारे पर हो रही हैं.

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय जनता पार्टी के तीन युवा नेताओं की हत्या के पीछे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा है, उक्त बातें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कही है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार उक्त अधिकारी ने कहा कि इस तरह की हत्याएं पाकिस्तान के इशारे पर हो रही हैं.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग के तीन नेता फिदा हुसैन, उमर हजाम और उमर राशिद बेग की हत्या तीन अज्ञात आतंकियों ने कुलगाम जिले में वृहस्पतिवार को कर दी थी. इन नेताओं के हत्या की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के सहयोगी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है.

Also Read: EPFO ने अपने सदस्यों के लिए शुरू की है WhatsApp helpline service, ऐसे उठायें लाभ

घटना को अंजाम देने के लिए तीनों आतंकी एक स्थानीय कार पर सवाल होकर आये थे. उनके साथ एक स्थानीय आतंकी थी था. फिदा हुसैन अपने दोनों साथियों के साथ कार में थे जिस वक्त उनपर हमला किया गया. हत्यारों ने काफी करीब से उनपर फायर किया जिससे उन्हें चोटें आयीं और उनकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. जम्मू-क़श्मीर के आईजी ने उक्त बातें पीटीआई न्यूज एजेंसी को बतायी हैं.

आईजी ने बताया कि उसके साथ जो स्थानीय आतंकी था उसकी पहचान अलताफ के रूप में हुई है. उसके दो और साथी निसार और अब्बास की भी पहचान हुई है जो पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था. लेकिन ऐसी आशंका है कि कांड में विदेशी आतंकी भी शामिल थे.

Also Read: ध्यान दें, आप डेंजर जोन में हैं अगर खाते हैं रेस्टोरेंट का खाना और…

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें