34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मास्क को कैरियर बना इबारत लिख रही लेडिज कोरोना वाॅरियर्स

कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थिति में शहर की महिला उद्यमी मास्क को कैरियर बना कर इबारत लिख रहीं है. इतना ही नहीं जरूरतमंदों में खुद अपनी पूंजी व मेहनत से तैयार मास्क का वितरण कर रही हैं

दीपक राव, भागलपुर : कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थिति में शहर की महिला उद्यमी मास्क को कैरियर बना कर इबारत लिख रहीं है. इतना ही नहीं जरूरतमंदों में खुद अपनी पूंजी व मेहनत से तैयार मास्क का वितरण कर रही हैं. महिला उद्यमियों के अनुसार आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को जहां स्वरोजगार प्रदान कर रही हैं, वहीं सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंदों को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध करा रही हैं.ज्ञान देवी अग्रवाल व संध्या अग्रवाल अब तक 20 हजार मास्क करा चुकी हैं वितरणअपनी रसोई के संयोजक संजय अग्रवाल की माताजी ज्ञान देवी अग्रवाल व पत्नी संध्या अग्रवाल अपने खर्च से 50 हजार मास्क तैयार करा रही हैं.

अब तक 20 हजार मास्क जिले के विभिन्न स्थानों पर वितरण करा चुकी हैं. कोरोना संकट से उबरने तक 50 हजार मास्क वितरण का लक्ष्य है. ज्ञान देवी अग्रवाल ने बताया कि उनका मास्क टिकाऊ है, जो लिनेन व अन्य सुविधाजनक कपड़े से तैयार किया जा रहा है. सामाजिक प्रतिनिधियों, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, सीटीएस ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से मास्क का वितरण कराया गया. भागलपुर, जगदीशपुर, सबौर, नाथनगर, अकबरनगर, भागलपुर फुटकर बिक्रेता संघ, रोटरी क्लब, स्वास्थ्यकर्मियों को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराया गया. उन्होंने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 1700 परिवार को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है.

अंजली घोष महिलाओं को दे रहीं हैं रोजगारअद्वितीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक सर्व कल्याण संस्था की ओर से महिलाओं से मास्क तैयार कराया जा रहा है, ताकि इस विपरीत परिस्थिति में आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को रोजगार दिया जा सके. महासचिव अंजली घोष ने बताया कि गरीब व जरूरतमंद महिलाएं मास्क बना रही हैं. जिन संस्था को मास्क की जरूरत होती है, उनका ऑर्डर पूरा किया जाता है. मास्क की कमाई का 50 प्रतिशत सामाजिक कार्यों में लगाया जा रहा है. मास्क वितरण से लेकर अनाज वितरण तक कार्यक्रम चल रहे हैं.

लक्ष्मी देवी, रंजना देवी, सरिता देवी, ललिता देवी, रंजू देवी, गुड़िया देवी, सुनेना देवी, दीपिका कुमारी, मोना कुमारी, प्रीति कुमारी समेत 100 महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मास्क बना रही हैं. ग्राम दीदी चार जिलों को उपलब्ध करा रहीं हैं 20 हजार मास्कनाबार्ड की योजना के तहत ग्राम दीदी महिलाओं को मास्क निर्माण के जरिये रोजागार से जोड़ रही हैं. ग्राम दीदी की सचिव उषा सिन्हा ने बताया कि भागलपुर और बांका में 10 हजार, मुंगेर व लखीसराय को 10 हजार मास्क उपलब्ध कराना है. पांच हजार मास्क जरूरतमंदों में नि:शुल्क वितरण करना है, जो निर्माण के साथ ही जारी है.

कोरोना वारियर्स पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, पत्रकार, सफाईकर्मी के बीच मास्क बांटा जा रहा है. जिया गोस्वामी ने किया मास्क बनाने का काम शुरू जज्बा संकल्प संस्था की जिया गोस्वामी लॉक डाउन में राशन वितरण कार्यक्रम से लेकर जागरूक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि अब मास्क की कमी को पूरा करने के लिए छात्र जीवन में प्राप्त हुनर को अजमा रहे हैं और मास्क का निर्माण शुरू कर रहे हैं. कोरोना महामारी को हराना ही मूल उद्देश्य है.

सुप्रिया पोद्दार के नेतृत्व में मास्क तैयार कर रही हैं महिलाएंमहिलाओं के बीच उद्यम को बढ़ावा देने के लिए मुख्य बाजार क्षेत्र की सुप्रिया पोद्दार अपने नेतृत्व में पायल लोहिया, सारिका लोहिया एवं सरिला लोहिया के साथ लिनेन का मास्क तैयार करा रही हैं, ताकि गर्मी के दिन में इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं हो. महिलाओं को जहां स्वरोजगार मिल रहा है, वहीं सामाजिक संगठनों के जरिये मास्क का वितरण किया जा रहा है. इस कार्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रदीप पोद्दार पूरा सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें