Lucknow Travel Tips: इसलिए खास है लखनऊ, जानें नवाबों का शहर क्यों है अलग

Shaurya Punj

इमामबाड़ा<br>लखनऊ में लगभग करीब 163 फीट लंबाई और 60 फीट चौड़ाई में बिना किसी खंभे के फैला 15 मीटर से भी अधिक ऊंचाई वाला एक हॉल है, जो कि लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा(Bara Imambara) के नाम से जाना जाता है.

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

इमामबाड़ा

लकड़ी, पत्थर और लोहे की बीम के सहारे के बिना भी यह खड़ा है और इस तरह की विश्व की सबसे बड़ी संरचना है, जो वास्तव में गुरुत्वाकर्षण के नियम का मजाक उड़ाता हुआ प्रतीत होता है.

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

शतरंज की बिसात जैसा दिखता है चारबाग रेलवे स्टेशन <br>जे एच हॉर्निमन द्वारा डिजाइन किया गया ये रेलवे स्टेशन शतरंज की बिसात जैसा दिखता है. शायद आपको इस तथ्य के बारे में न पता हो, लेकिन ये स्टेशन देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में आता है. अगर आप इस स्टेशन को ऊपर से देखेंगे, तो आपको ये शतरंज के बोर्ड जैसा दिखाई देगा.<br>

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

शतरंज की बिसात जैसा दिखता है चारबाग रेलवे स्टेशन

मरीन ड्राइव<br>लखनऊ का मरीन ड्राइव लखनऊ के पर्यटक स्थलों में से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला जगह है, जहां पर शाम होते ही पर्यटकों की भीड़ लग जाती है.<br>

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

मरीन ड्राइव

यह मरीन ड्राइव अंबेडकर पार्क और गोमती नदी के मध्य में स्थित है. आपने मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन लखनऊ में स्थित यह मरीन ड्राइव भी कम खूबसूरत नहीं है.<br>

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

जनेश्वर मिश्र पार्क<br>लखनऊ के गोमती नगर में स्थित यह मिश्रा पार्क एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है, जिसे समाजवादी पार्टी ने बनाया था. इसका निर्माण 6 अगस्त जो 2012 में शुरू हुआ था, जो 5 अगस्त 2014 में बनकर खत्म हुआ. कहा जाता है लंदन के हाइट पार्क से प्रेरित इस खूबसूरत पार्क को लखनऊ में बनाया गया है.

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

जनेश्वर मिश्र पार्क

गोमती नदी नौका विहार<br>लखनऊ में कई सारी पर्यटक स्थल गोमती नदी के आसपास है. ऐसे में आप गोमती नदी मे पर्यटक नाव के सवारी का भी आनंद ले सकते हैं. यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में शहीद स्मारक भी बनाया गया है, जिसे आप देख सकते हैं.<br>

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

गोमती नदी नौका विहार

लखनऊ चिड़िया घर <br>लखनऊ के पर्यटक स्थलों में चिड़ियाघर भी बहुत प्रख्यात है, जो चारबाग रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर की दूरी पर बनारसी बाग पर स्थित है. इस चिड़िया घर में विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को रखा गया है.<br>

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

लखनऊ चिड़िया घर

यहां पर खूबसूरत झील भी है, जहां पर आप पैडल बोट का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा रेल गाड़ी और हाथी की सवारी का भी लुप्त उठा सकते हैं.<br>

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

कांस्टेंटिया (ला मार्टीनियर स्कूल)<br>कांस्टेंटिया (ला मार्टीनियर स्कूल) की स्थापना सन 1845 ईस्वी में हुई थी. यह पर्यटक स्थल अंग्रेजों के बीते हुए इतिहास को बताता है. यहां पर अनेकों प्रकार की पुरानी वस्तुएं रखी है, जिसे आप यहां देख सकते हैं.<br>

Lucknow Travel Tips | Prabhat Khabar Graphics

कांस्टेंटिया (ला मार्टीनियर स्कूल)