27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची की 55 हजार किशोरियां जुड़ेंगी समृद्धि योजना से, जानें किस क्लास की छात्राओं को मिलेंगी कितनी राशि

रांची की 18 से 19 वर्ष की ऐसी किशोरी जो स्कूल से ड्रॉपआउट हो चुकी हैं, उनको भी चिह्नित कर आवेदन लिये जा रहे हैं. जिला में 55,000 से अधिक किशोरियों को योजनाओं से जोड़ने का लक्षय रखा गया है

सावित्रीबाइ फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों को लाभ देने के लिए गुरुवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में यह रथ जायेगा. उन्होंने कहा कि योजना के तहत आठवीं, नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12 वीं में पढ़ने वाली किशोरियों को लाभ प्रदान किया जाता है.

वहीं, 18 से 19 वर्ष की ऐसी किशोरी जो स्कूल से ड्रॉपआउट हो चुकी हैं, उनको भी चिह्नित कर आवेदन लिये जा रहे हैं. जिला में 55,000 से अधिक किशोरियों को योजनाओं से जोड़ने का लक्षय रखा गया है. योजना के तहत 40,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. कक्षा आठ में 2,500, कक्षा नौ में 2,500, 10 वीं में 5,000, 11वीं में 5,000 और 12 वीं में 5000 रुपये दिये जायेंगे.

डीसी ने अभिभावकों से योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने और आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करने की अपील की है. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती व बीडीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें