25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

KDA बनाएगा आवास, न्यू कानपुर सिटी बसाने के लिए मिले 150 करोड़, बिनगवां आवासीय योजना के लिए भी धनराशि जारी

केडीए ने बिनगवां में मौरंग मंडी के पास अपनी खाली पड़ी 170 एकड़ जमीन पर आवासीय योजना लाने की तैयारी की है. इसमें भूखंड के साथ ही कम आय वर्ग के लिए 600 फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा.

कानपुर. कानपुर विकास प्राधिकरण की बहु प्रतीक्षीय योजना न्यू कानपुर सिटी को विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है. शासन ने योजना में जमीन खरीदने के लिए 150 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है.केडीए को यह राशि सीड कैपिटल के रूप में जारी की गई है. अब इतनी ही धनराशि केडीए अपने पास से योजना में लगाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में नए शहरों का समग्र एवं समुचित विकास योजना के तहत छह प्राधिकरणों और आवास एवं विकास परिषद को भूमि अर्जन पर सीड कैपिटल के रूप में वित्तीय वर्ष 2023 24 की प्रथम किस्त जारी की गई है.इसमें केडीए को मैनावती मार्ग से सिंहपुर और कल्याणपुर से सिंहपुर के बीच बसाई जा रही न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए 150 करोड रुपए और बिनगवांआवासीय योजना के लिए 50 करोड रुपए की प्रथम किस्त सीड कैपिटल के रूप में आवंटित कर दी गई है. इससे बीते 25 साल से कागजों पर फ़ंसी न्यू कानपुर सिटी योजना के जल्द धरातल पर उतरने का रास्ता साफ हो गया है.

बिनगवां में 170 एकड़ पर आवासीय योजना

केडीए ने बिनगवां में मौरंग मंडी के पास अपनी खाली पड़ी 170 एकड़ जमीन पर आवासीय योजना लाने की तैयारी की है. इसमें भूखंड के साथ ही कम आय वर्ग के लिए 600 फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा.योजना में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए 1500 भूखंड बेचने की तैयारी है. यहां स्कूल,कूड़ा घर व नर्सिंग होम के लिए जगह चिन्हित करने के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की भी तैयारी है.शासन ने पहली क़िस्त में 50 करोड रुपए जारी किए है.

Also Read: IIT Kanpur: क्रिप्टोजैकिंग, टॉर्जन जैसे 10 साइबर अपराधों का समाधान तलाशेगा आईआईटी कानपुर, जानें क्या है प्लान
सेक्टर वाइज लाई जाएगी योजना

कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाख जी अय्यर ने बताया कि योजना को कई सेक्टर में लाने के लिए केडीए ने खाका तैयार किया है न्यू कानपुर सीटी योजना पर प्राधिकरण 150 करोड़ रुपए खर्च करेगा.इससे वहां जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि न्यू कानपुर सिटी करीब 700 करोड़ से बसाई जा रही है. इसके लिए शासन ने पहली किस्त में 150 करोड रुपए दिए हैं. यदि और पैसे की जरूरत पड़ी तो लोन लिया जाएगा योजना की डिमांड ज्यादा है, इसलिए रेवेन्यू अच्छा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें