34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kawasaki Bike को 50,000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, जानें ऑफर डीटेल्स

Kawasaki Bike Offer : जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी भारतीय बाजार में बिकने वाली मोटरसाइकिलों पर ऑफर दे रही है. कंपनी अपनी चुनिंदा मॉडलों पर अधिकतम 50,000 रुपये तक का लाभ दे रही है. कंपनी की तरफ से यह ऑफर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 के बीच खरीदी गई बाइक्स पर ही मान्य होगा.

Kawasaki Bike Offer : जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी भारतीय बाजार में बिकने वाली मोटरसाइकिलों पर ऑफर दे रही है. कंपनी अपनी चुनिंदा मॉडलों पर अधिकतम 50,000 रुपये तक का लाभ दे रही है. कंपनी की तरफ से यह ऑफर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 के बीच खरीदी गई बाइक्स पर ही मान्य होगा.

Kawasaki India ने इस साल देश में दूसरी बार अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाये हैं. इस डिस्काउंट ऑफर के मदद से ग्राहकों को बाइक्स के बढ़ी हुई कीमत में थोड़ी राहत मिलेगी. इस ऑफर के तहत कंपनी के तरफ से ग्राहकों को वाउचर मिलेगा. इस वाउचर को ग्राहक देशभर में किसी भी Kawasaki डीलरशिप पर रिडीम कर सकेंगे.

Undefined
Kawasaki bike को 50,000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, जानें ऑफर डीटेल्स 3

Kawasaki ‘न्यू बिगनिंग वाउचर’ के तहत Vulcan S मॉडल में 20,000 रुपये और Versys 650, W800, Ninja 1000 SX मॉडल पर 30,000 रुपये की डिस्काउंट वाउचर दे रही है. ग्राहक इस वाउचर को रिडीम कर मोटरसाइकिल की कीमत कम करा सकते हैं या वाउचर का उपयोग कर बाइक्स की ऐक्सेसरीज खरीद सकते हैं.

Also Read: Electric Bikes: 150km की रेंज, मिलेंगे धांसू फीचर्स, कीमत भी ज्यादा नहीं
Undefined
Kawasaki bike को 50,000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, जानें ऑफर डीटेल्स 4

Kawasaki अपनी ऑफ-रोड नॉन-स्ट्रीट-लीगल बाइक्स KLX140, KLX110 और KX 100 पर भी ‘ऑफ-रोड वाउचर’ के तहत डिस्काउंट वाउचर ऑफर कर रही है. इन मॉडल्स पर क्रमशः 30,000 रुपये, 40,000 रुपये और 50,000 रुपये की डिस्काउंट वाउचर दिया जा रहा है.

साथ ही, कंपनी ने भारत में K-Care नामक एक नया मेंटेनेंस पैकेज भी पेश किया है. यह पैकेज केवल MY21 Ninja ZX-10R के ग्राहकों को ही दिया जा रहा है. के-केयर मेंटेनेंस पैकेज में 4 साल / 50,000Kms तक एक्सटेंडेड वारंटी (EW) और एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) शामिल हैं. एएमसी के मदद से बाइक में होने वाली सर्विस कॉस्ट पर ग्राहक को छूट दी जाएगी. के-केयर पैकेज को बाइक के सेकेंड ऑनर को भी स्थानांतरित किया जा सकता है.

Also Read: Most Affordable 150cc BS6 Bike: भारत की सबसे सस्ती 150 सीसी बाइक है ये, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें