29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कन्नड़ों की मदद के लिए दो अफसर तैनात, भारतीयों को वापस लाने के अभियान पर सांसदों को जयशंकर ने लिखा पत्र

russia urkraine war: यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी हिस्से में रहने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर से उनके भोजन और आश्रय की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है.

बेंगलुरु/नयी दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव (Kharkiv) में भीषण गोलीबारी में कर्नाटक के एक छात्र की मौत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavraj Bommai) ने मंगलवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन (Russia Ukraine War) से कन्नड़ लोगों को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं. वहीं, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) ने भारतीयों को वापस लाने के अभियान पर सांसदों को पत्र लिखा है.

विदेश मंत्री से किया यह आग्रह

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा है कि दो अधिकारियों को मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) में तैनात किया गया है, ताकि यूक्रेन (Ukraine) से लौटने वाले राज्य के लोगों को बिना किसी परेशानी के उनके घरों तक पहुंचने में मदद प्रदान की जा सके. सीएम बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, ‘यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी हिस्से में रहने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Dr S Jaishankar) से उनके भोजन और आश्रय की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है.’

कर्नाटक के 49 छात्र लौटे

श्री बोम्मई ने कहा कि रोमानिया-यूक्रेन सीमा पर भीड़ बढ़ रही है. कर्नाटक के लोगों के लिए अलग से व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है. इस बीच, कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आयुक्त डॉ मनोज राजन ने कहा कि कर्नाटक के 49 छात्र अब तक लौट चुके हैं, जिनमें 4 मंगलवार दोपहर को आये हैं. राजन को यूक्रेन से लौटने वाले लोगों के लिए नोडल अधिकारी भी बनाया गया है.

Also Read: Russia-Ukraine War: कर्नाटक के छात्र की यूक्रेन में मौत, खारकीव में हुई भीषण गोलीबारी में गयी जान
कन्नड़ों की मदद कर रहे अधिकारी

डॉ मनोज राजन ने बताया कि यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए नयी दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट और कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरू में तीन सुविधा केंद्र भी खोले गये हैं.

जयशंकर ने सांसदों लिखा को पत्र

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के परिवारों की ओर से कई सांसदों को फोन कॉल मिलने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों से ऐसी किसी भी ‘चिंता’ को लेकर उनके कार्यालय से सीधे संपर्क करने और ऐसे लोगों की सूचना साझा करने को कहा है. विदेश मंत्री ने सोमवार को सभी सांसदों को भेजे पत्र में कहा, ‘कृपया आश्वस्त रहें कि हम सभी तरह की पूछताछ और जानकारी को लेकर संज्ञान ले रहे हैं. इन सभी पर एमईए टीम के प्रतिनिधि सतत संज्ञान ले रहे हैं.’

Also Read: इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी, कहा – किसी भी तरीके से तुरंत कीव छोड़ दें भारतीय छात्र और नागरिक
5 देशों में समन्वय कर रहे 4 केंद्रीय मंत्री

उन्होंने संसदों को ई-मेल आईडी और व्हाट्सऐप नंबर भी साझा किया, जिस पर वे ब्योरा भेज सकते हैं. गौरतलब है कि भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों (Evaquation of Indians from Ukraine) को वापस निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) अभियान शुरू किया है. यूक्रेन से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार सभी पक्षों के संपर्क में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पांच देशों से अभियान में समन्वय एवं देखरेख के लिए 4 वरिष्ठ मंत्रियों को दायित्व सौंपा है. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह पोलैंड में, किरन रिजीजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और माल्डोवा में निकासी अभियान में समन्वय करेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें