39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जेएनयू झड़प: रामनवमी पूजा, नॉनवेज फूड… आखिर क्यों भिड़े एबीवीपी और लेफ्ट के छात्र, जानें पूरा मामला

jnu ruckus: जेएनयूएसयू का आरोप है कि एबीवीपी के सदस्यों ने छात्रों को छात्रावास में मांसाहारी भोजन खाने से रोका और ‘‘हिंसा का माहौल बनाया.'' वहीं, एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया और दावा किया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित पूजा कार्यक्रम में ‘‘वामपंथियों'' ने बाधा डाली.

JNU Violent Clash : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कावेरी छात्रावास में रविवार को छात्रों के दो गुटों की आपस में भिडंत हो गई. दरअसल ये झड़प छात्रावास के मेस में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हुई. इसके बाद जेएनयूएसयू और राष्ट्रीय स्यवंसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने झड़प के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर के अंदर अलग-अलग मार्च निकाला.

जेएनयूएसयू और एबीवीपी ने क्‍या कहा

जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी सदस्यों ने हॉस्टल मेस में छात्रों को मांसाहारी खाना खाने से रोका और हिंसक माहौल बनाया. हालांकि, दक्षिणपंथी एबीवीपी ने इस आरोप से इनकार किया और दावा किया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित एक पूजा कार्यक्रम में ”वामपंथियों” ने बाधा डाली. जेएनयूएसयू ने परिसर के अंदर मार्च निकाला और फिर कथित हमले के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन गये. ढपली पीटते हुए छात्रों ने परिसर के अंदर मार्च किया और एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने ”एबीवीपी कार्यकर्ताओं” के वीडियो भी साझा किए, जिनमें छात्रों पर वाइपर और लाठियों से हमला होता नजर आ रहा है. एबीवीपी ने भी वामपंथी संगठनों के विरोध में परिसर के अंदर मार्च निकाला. उन्होंने छात्रों के कथित वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि ”वाम-संबद्ध संगठनों” के कार्यकर्ताओं ने इन छात्रों की पिटाई की.

झड़प में छह घायल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कावेरी छात्रावास में रविवार को छात्रों के दो गुटों की आपस में भिडंत होने की खबर आई. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि इस घटना में छह छात्र घायल हो गये. हालांकि, दोनों गुटों ने दावा किया कि दोनों पक्षों के 60 से अधिक छात्र घायल हुए हैं.

Also Read: रामनवमी के दिन वेज vs नॉन वेज! जेएनयू में मांसाहरी भोजन परोसने का विरोध, आपस में भिड़े छात्र संगठन
क्‍या है मामला

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने छात्रों को छात्रावास में मांसाहारी भोजन खाने से रोका और ‘‘हिंसा का माहौल बनाया.” वहीं, एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया और दावा किया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित पूजा कार्यक्रम में ‘‘वामपंथियों” ने बाधा डाली. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने और अपने-अपने सदस्यों के घायल होने का आरोप लगाया.

पुलिस ने झड़प को लेकर क्‍या कहा

इस बीच, हिंसा जुड़े कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें अख्तरिस्ता अंसारी नाम के छात्र के सिर से खून बहता दिख रहा है. हालांकि, अधिकारियों ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी ने बताया कि कुल छह छात्रों को चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने ‘‘गुंडागर्दी” की, कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें कोई भी मांसाहारी भोजन तैयार नहीं करने के लिए कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें