37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के चचेरे भाई जितेंद्र बालियान का कोराना से निधन, पंचायत चुनाव में मुजफ्फरनगर के कुटबा से चुने गये थे ग्राम प्रधान

Sanjeev Balyan, Cousin, Jitendra Balyan : मुजफ्फरनगर : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान का कोरोना संक्रमण के कारण ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार के दौरान मंगलवार को निधन हो गया. मालूम हो कि वह हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुजफ्फरनगर जिले के कुटबा गांव से प्रधान चुने गये थे.

मुजफ्फरनगर : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान का कोरोना संक्रमण के कारण ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार के दौरान मंगलवार को निधन हो गया. मालूम हो कि वह हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुजफ्फरनगर जिले के कुटबा गांव से प्रधान चुने गये थे.

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान प्रचार के दौरान जितेंद्र बालियान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे. उसके बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जितेंद्र बालियान के निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के ताऊ (चाचा) के बेटे थे. उत्तर प्रदेश भाजपा के सचिव व प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने ट्वीट कर जितेंद्र बालियान के निधन की सूचना दी है. मालूम हो कि जितेंद्र बालियान के बड़े भाई राहुल बालियान भी कोरोना संक्रमित हैं. उनका उपचार भी ऋषिकेश के एम्स में चल रहा है.

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा है कि ”दुःखद… संजीव बालियान जी के ताऊ जी के पुत्र जितेंद्र बालियान जी पुत्र श्री राजेंद्र बालियान जी का कोरोना के चलते ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हुआ. अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने गांव कुटबा से प्रधान निर्वाचित हुए थे. विनम्र श्रद्धांजलि…”

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशियों समेत निर्वाचित ग्राम प्रधानों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,391 नये मामले सामने आये हैं. जबकि, इसी वर्ष 30 अप्रैल को 38,055 मामले सामने आये थे. वहीं, कोरोना से 23,045 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें