39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 : इस बार ऑनलाइन होगा आयोजन, 53 देशों की 657 फिल्में होंगी शामिल

झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन

रांची : देश-विदेश के कलाकारों को पहचान और उनके हुनर को सराहने के उद्देश्य से पिछले दो साल से झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन इस बार भी होगा, लेकिन कोरोना काल के कारण यह अवार्ड शो ऑनलाइन होगा. तृतीय झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन एक से 11 अक्तूबर तक किया जा रहा है. लॉकडाउन जैसी संकट वाली परिस्थिति में सामूहिक आयोजन न होने के कारण इस बार का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. ऑनलाइन आयोजन में 53 देशों की 657 फिल्में शामिल की गयी हैं. इसमें 85 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिये जायेंगे.

मुख्य बातें :- 

  • तीसरे झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन एक से 11 अक्तूबर तक होगा

  • ऑनलाइन आयोजन में 85 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिये जायेंगे

देश-विदेश की फिल्में होगी शामिल : इस फिल्म फेस्टिवल में भारत से 357, यूएसए से 32, नाइजीरिया 17, यूके 16, टर्की 14, बांग्लादेश 49 सहित अन्य देशों से फिल्में शामिल की जा रही हैं. इसमें झारखंड से आठ, बिहार से दो, मुंबई पुणे से हिंदी में 114 और मराठी में 16, केरल से 29, चेन्नई 23, आंध्र से 12, पश्चिम बंगाल से 68, ओड़िशा से दो, मध्य प्रदेश से एक, दिल्ली से 18, बेंगलुरु से 16 फिल्में शामिल की गयी हैं.

यह होंगे मुख्य अतिथि : तीसरे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मुख्य अतिथि फिल्म छिछोरे के निर्देशक नितेश तिवारी, अनूप जलोटा, पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, अभिनेता राजेश जैस, अभिनेता अतुल श्रीवास्तव शामिल होंगे. वहीं स्पेशल स्पीकर्स अथितियों में यूएसए फिल्म निदेशक डॉ रानू सिन्हा, कैलिफोर्निया की गायिका अलका भटनागर, न्यूयॉर्क फिल्म निर्देशक कृपा रंजन प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार अशोक व्यास, पोलैंड अभिनेत्री नतालिया जे, मॉडल मिया लकड़ा, भोजपुरी सिंगर देवी रहेंगी. कार्यक्रम का संचालन अमन वर्मा मुंबई, रुचिका दावेर गोवा, श्रेया सिंह राजपूत रांची से करेंगी.

आयोजन में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण : ऋषि प्रकाश मिश्रा चेयरमैन, सुनील सिंह बादल वाइस चेयरमैन, आकाश सिन्हा प्रोग्राम हेड, डायरेक्टर्स नीलू श्रीवास्तव, शेखर कुशवाहा, संजय मिनोचा, विकास कुमार, पंकज कुमार, अनिल सिंह, अजय मलकानी, पंकज प्रजापति.

चेयरमैन ने कहा : यह कार्यक्रम कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ऑनलाइन किया जा रहा है. 11 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से ऑनलाइन अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होगी. इसमें देश विदेश के कई फिल्में शामिल की गयी हैं. विश्वास है कि हर बार की तरह इस बार भी लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा.

ऋषि प्रकाश मिश्रा, चेयरमैन, जेआईएफएफए

Post by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें