23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शुरुआती दिनों में जनसंघ केवल जमानत बचाने के लिए लड़ता था चुनाव, बोले नड्डा- प्रेरणास्रोत हैं गंगा बाबू

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि शुरुआती दिनों में जनसंघ जीतने के लिए नहीं, बल्कि केवल जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ता था. उस दौरान विपरीत परिस्थितियां होने के बावजूद सिक्किम के वर्तमान राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया संगठन में सक्रिय थे.

पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि शुरुआती दिनों में जनसंघ जीतने के लिए नहीं, बल्कि केवल जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ता था. उस दौरान विपरीत परिस्थितियां होने के बावजूद सिक्किम के वर्तमान राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया संगठन में सक्रिय थे. इमरजेंसी के दिनों में उनका घर बिहार में संगठन की गतिविधियों का केंद्र होता था. संगठन का कामकाज गंगा प्रसाद चौरसिया ही देखते थे और यहां तमाम नेताओं के रहने व खाने सहित अन्य गतिविधियों की व्यवस्था करते थे. उनका जीवन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है.

गंगा प्रसाद की किताब का लोकार्पण

जेपी नड्डा ने यह बातें रविवार को सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया की पुस्तक ‘स्मृति साक्ष्य मेरा जीवन-अविरल गंगा’ का लोकार्पण करने के बाद कहीं. इसका आयोजन पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में किया गया था. इस किताब में बिहार ओर देश की राजनीति से जुड़े कई प्रसंगों की विस्तार से चर्चा है, खासकर इमरजेंसी के दौरान की घटनाओं के कई अनछुए तथ्य दिये गये हैं.

इन लोगों ने किया संबोधित

समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया की धर्मपत्नी कमला देवी को अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह व आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचारक अरुण जैन सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे. मंच संचालन दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने किया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें