38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लंदन में खालिस्तानियों के खिलाफ सड़क पर उतरे भारतीय समुदाय के लोग, उच्चायोग के सामने प्रदर्शन

लंदन में भारतीय समुदाय के लोग खालिस्तानियों के खिलाफ और भारत की एकता के समर्थन में लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया. लोगों ने भारतीय तीरंगे के अपमान का मुद्दा उठाया और कार्रवाई की मांग की.

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तार को लेकर पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, तो दूसरी ओर खालिस्तान को लेकर लंदन तक विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है.

भारतीय उच्चायोग के सामने भारतीय समुदाय के लोगों का प्रदर्शन

लंदन में भारतीय समुदाय के लोग खालिस्तानियों के खिलाफ और भारत की एकता के समर्थन में लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया. लोगों ने भारतीय तीरंगे के अपमान का मुद्दा उठाया और कार्रवाई की मांग की. फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटरनेशनल के एक सदस्य ने कहा, हम ब्रिटिश सांसदों से तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हैं. मैं लंदन के मेयर सादिक खान से तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं. हमें आपके बयान की जरूरत नहीं है. हम भारत का समर्थन करने के लिए भारतीय उच्चायोग के बाहर एकत्र हुए हैं.

खालिस्तानी समर्थकों ने किया भारतीय तीरंगे का अपमान

गौरतलब है कि खालिस्तानी झंडे लहराते और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को रविवार शाम उतारने का प्रयास किया था. घटना के बाद हिंसक उपद्रव के संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके बाद भारतीय उच्चायोग की इमारत पर एक अतिरिक्त तिरंगा लगाया गया.

Also Read: Amritpal Singh Updates : आखिर कहां है अमृतपाल सिंह ? आईएसआई भड़का रहा है खालिस्तान समर्थकों को

ब्रिटेन में खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले के बाद भारतीय समुदाय के लोग एकजुटता

ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों के कई समूहों ने एकजुटता दिखाते हुए मंगलवार को इंडिया हाउस के बाहर हम भारतीय उच्चायोग के साथ हैं प्रदर्शन का आह्वान किया. भारतीय उच्चायोग के परिसर में खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले के मद्देनजर प्रवासी भारतीयों ने एकजुटता दिखाते हुए यह प्रदर्शन किया. ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने सोमवार शाम को इंडिया हाउस में प्रवासी भारतीयों की एक बैठक की मेजबानी की और इस हमले के बाद भारतीय समुदाय के नेताओं की चिंताओं का समाधान करने का प्रयास किया.

खालिस्तान-समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया

खालिस्तान-समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और इसे क्षति पहुंचाई. भारतीय-अमेरिकियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले को लेकर ‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज’ (एफआईआईडीएस) ने कहा, हम लंदन के साथ-साथ सैन फ्रांसिस्को में भी कानून-व्यवस्था की विफलता से चकित हैं, जहां कुछ कट्टरपंथी अलगाववादियों ने भारत के राजनयिक मिशन पर हमला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें