24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Galwan Valley clash : झड़प में भारत के 20 जवान शहीद,चार की हालत गंभीर, बोले राहुल गांधी- पीएम चुप क्यों हैं?

Galwan Valley LAC, india china dispute, Latest Updates : लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें खबर है भारतीय सेना के कम से कम 20 जवान शहीद हो गये. वहीं चीन की तरफ से 43 सैनिक ढेर हो गये. इस घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

चार भारतीय सैनिकों की हालत गंभीर

चीनी सैनिकों के साथ सोमवार शाम हुई हिंसक झड़प के बाद चार भारतीय सैनिकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.

भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पीएम चुप क्यों हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हुआ...हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है...चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन लेने की?

भारत और चीन के बीच हालात पर करीब से नजर रख रहा है अमेरिका

अमेरिका पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और उम्मीद करता है कि विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से हल कर लिया जाएगा. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हालात पर हम करीब से नजर रख रहे हैं.

एलएसी पर चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई और दोनों पक्षों से “अधिकतम संयम” बरतने का आग्रह किया. गुतारेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भारतीय सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार पूर्वी लद्दाख घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए जिसके बाद पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता एरी कनेको ने दैनिक प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी . कनेको ने कहा, “भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर हम चिंता प्रकट करते हैं और दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं.”

देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए हम साथ खड़े हैं : सोनिया

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हम सब साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि, ‘‘लद्दाख की गलवान घाटी में हमारी सेना के अधिकारी और जवानों की शहादत पर बहुत दुख और गहरी पीड़ा हुई है. उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'' सोनिया ने कहा, ‘‘देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में हम सब साथ खड़े हैं.

लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के भी 43 सैनिकों की या तो मौत या हुए घायल

न्‍यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान भारतीय सेना के कम से कम 20 जवान शहीद हो गये. वहीं चीन की तरफ से 43 सैनिकों की या तो मौत हुई या गंभीर रूप से घायल हुए.

Galwan Valley Clash : झड़प में भारत के 20 जवान शहीद,चार की हालत गंभीर, बोले राहुल गांधी- पीएम चुप क्यों हैं?
Galwan valley clash : झड़प में भारत के 20 जवान शहीद,चार की हालत गंभीर, बोले राहुल गांधी- पीएम चुप क्यों हैं? 1
Galwan Valley Clash : झड़प में भारत के 20 जवान शहीद,चार की हालत गंभीर, बोले राहुल गांधी- पीएम चुप क्यों हैं?
Galwan valley clash : झड़प में भारत के 20 जवान शहीद,चार की हालत गंभीर, बोले राहुल गांधी- पीएम चुप क्यों हैं? 2

भारत को अपनी हद का है पता, चीन से सरहद नहीं लांघने की उम्‍मीद : विदेश मंत्रालय

लद्दाख में हिंसक झड़प पर विदेश मंत्रालय ने कहा, सीमा प्रबंधन को लेकर भारत का जिम्मेदार रवैया है. भारत सारे काम LAC में अपनी सीमा के अंदर ही करता है, चीन से भी ऐसी उम्मीद हम रखते हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, हमें उम्मीद थी कि सबकुछ अच्छे से होगा. चीनी पक्ष गलावन वैली में LAC का सम्मान करते हुए पीछे चला गया, लेकिन चीन के द्वारा स्थिति बदलने की एकतरफा कोशिश करने पर 15 जून को एक हिंसक झड़प हो गई. इसमें दोनों पक्षों के लोगों की मौत हुई है, इससे बचा जा सकता था.

लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव : चीनी उप विदेश मंत्री से मिले भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी

सीमा पर जारी हालिया तनाव के बीच पेइंचिंग में चीनी उप विदेश मंत्री लुओ झाओहुई से भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने की मुलाकात. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से ANI ने दी है.

चीन मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ और CDS बिपिन रावत से की हाईलेवल मीटिंग

लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद उत्‍पन्‍न मौजूदा हालात को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ हाई लेवल मीटिंग की. बैठक करीब 1 घंटे तक चली.

सरकार जवानों की शहादत का बदला ले : ओवैसी

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लद्दाख में चीनी सैनिकों से झड़के के बाद 1 अफसर और 2 सैनिकों की शहादत पर शोक जताया. सरकार जवानों की शहादत का बदला ले, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए.

चीन सैनिकों के साथ झड़प में सेना के जवान शाहीद, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला

लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में सेना के जवानों की मौत के बाद केंद्र सरकार पर कांग्रेस हुई हमलावर. पार्टी बोली- ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं. पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुप्पी तोड़ें.

लद्दाख में सीमा पर झड़प के बाद चीन ने विरोध दर्ज कराया

लद्दाख में सीमा पर झड़प के बाद चीन ने भारत के साथ विरोध दर्ज कराया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, हम भारत से सख्त मांग करते हैं कि समझौतों का पालन करे और अपने फ्रंटलाइन सैनिकों को रोके. उन्हें सीमा पार नहीं करनी चाहिए.

लद्दाख में भारत और चीन से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

चीन के साथ झड़प के बाद सेना प्रमुख का पठानकोट दौरा रद्द

चीन के साथ गलवान घाटी में हुए भारतीय सैनिकों की झड़प के बाद सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने अपना पठानकोट दौरा रद्द कर दिया है.

लद्दाख में भारतीय जवानों की शहादत पर कांग्रेस ने कहा: यह अस्वीकार्य है

कांग्रेस ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव' में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों के शहीद होने की घटना पर मंगलवार को कहा कि यह अस्वीकार्य है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि यह हैरान करने वाला, अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है। क्या रक्षा मंत्री इसकी पुष्टि करेंगे?''

चीन के छह सैनिक ढेर, 11घायल

कुछ टीवी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प में चीन की तरफ के छह सैनिक मारे गये हैं और 11 घायल हैं. साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इस झड़प में फायरिंग नहीं हुई है.

द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने पर सहमति

चीन ग्लोबल टाइम्स ने अपने विदेश मंत्री को कोट करते हुए कहा है कि चीन और भारतीय पक्ष ने सीमा पर बनी स्थिति को सही करने और सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए बातचीत के माध्यम से द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने पर सहमति जताई है.

चीन ने भारत पर क्रॉस बॉडर का आरोप लगाया

चीन ने भारत पर क्रॉस बॉडर का आरोप लगाया है. AFP news एजेंसी के अनुसार चीन ने कहा है कि भारत के जवानों ने चीनी लोगों पर हमला किया. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत ऐसी स्थिति में एकतरफा कार्रवाई करने से बचे.

राजनाथ सिंह ने की बैठक

चीन के साथ हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के साथ बैठक की है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद थे.

सेना की ओर से जानकारी दी गयी

लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक टकराव'' के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए. सेना ने यह जानकारी दी. भारतीय सेना की ओर से कहा कि भारत और चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये बैठक कर रहे हैं. सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया. इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए.

बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे

गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे. यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं.

कांग्रेस नेता अलका लांबा का ट्वीट

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रेसवार्ता के माध्यम से देश की जनता को और धोखे में ना रखते हुए बताना चाहिए कि आख़िर सरहदों पर चल क्या रहा है ? देश से क्या और क्यों छुपाया जा रहा है? सरकार का स्टैंड क्या है? हमारे जवान क्यों मारे जा रहे हैं?

चीन की तरफ भी नुकसान

टीवी रिपोर्ट के अनुसार चीन की तरफ भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस हिंसा के बाद दोनों सेनाओं के वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर मुलाकात कर हालात संभालने के प्रयास में लगे हुए हैं.

कल रात अचानक हिंसक झड़प

बताया जा रहा है कि कल रात अचानक वहां अचानक हिंसक झड़प हुई. जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों शहीद हो गए.

एक भारतीय अधिकारी और दो जवान शहीद

एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर है. इस झड़प में एक भारतीय अधिकारी और दो जवान के शहीद होने की खबर है. पीटीआई ने यह खबर दी है.

पेंगॉन्ग सो में हिंसक झड़प

यदि आपको याद हो तो पेंगॉन्ग सो में हिंसक झड़प के बाद पांच मई से ही भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध जारी है. पेंगॉन्ग सो झील के पास फिंगर इलाके में भारत द्वारा महत्वपूर्ण सड़क बनाने पर चीन ने कड़ा ऐतराज जताया था. यही नहीं गलवान घाटी में दरबुक-शायोक-दौलत बेग ओल्डी रोड को जोड़ने वाली सड़क पर भी चीन ने आपत्ति जतायी थी जिसके बाद से ही दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें