26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Trade Fair 2022: झारखंड के चांडिल का तसर सिल्क लोगों को भाया, मधु की मिठास के सभी बने कायल

नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 2022 में झारखंड स्टॉल की धूम रही. चांडिल का तसर सिल्क जहां लोगों को खूब भा रही है, वहीं राज्य के मधु की मिठास के लोग कायल हो रहे हैं. इस ट्रेड फेयर का थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है.

India International Trade Fair 2022: नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 2022 (India International Trade Fair-IITF) के थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल (Vocal for local, local to global) के साथ झारखंड कदम से कदम मिला रहा है. तसर का सबसे बड़ा उत्पादक झारखंड अपने रेशम के वस्त्रों से सभी का मन मोह रहा है. झारखंड के बुनकर और कारीगरों के हाथों बनी खादी की बंडी, तसर सिल्क की साड़ियां, चांडिल की सिल्क साड़ियां, कुर्ता-पाजामा और टोपी, इंडो-वेर्स्टन ड्रेस के विशेष अंदाज को देखकर मेला आने वाले खुद ब खुद आकर्षित हो रहे हैं.

खादी उत्पाद की हुई अच्छी बिक्री

झारखंड पवेलियन में खादी का कलेक्शन सबका पसंदीदा बना हुआ है. खादी स्टाल के प्रतिनिधि सुशांत ने बताया कि इस बार खादी उत्पादों की बिक्री बहुत अच्छी है. लोगों की खादी में रुचि बढ़ी है. हमारे खादी स्टाल में अच्छी खासी भीड़ हो रही है.

जैविक खेती की सरहना, मधु की बढ़ी डिमांड

वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल को चरितार्थ करते हुए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के स्टाल में झारखंड में हो रही जैविक खेती की सराहना हो रही है. विजिटर जैविक खेती की बारीकियों से अवगत हो रहे हैं. जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी भी दर्शकों को लुभा रही है. झारखंड के मनमोहक प्राकृतिक रंग-रूप से सुसज्जित वन विभाग के स्टाल में झारखंड के मधु की भारी मांग देखी जा सकती है. राज्य के मधु की मिठास के लोग कायल हो रहे हैं. रांची स्मार्ट सिटी के स्टाल में दिखाए गए टेबल टॉप मॉडल भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किये जा रहे हैं.

Also Read: कोल्हान प्रमंडल के 6 प्रखंडों में 26 नवंबर से आयुष मेला का आयोजन, एक छत के नीचे लोगों को मिलेंगे कई लाभ

स्टेट पार्टनर के तौर पर झारखंड शामिल

मालूम हो कि इस बार मेले में झारखंड पार्टनर स्टेट के तौर पर शामिल है. मेले में 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के साथ-साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, यूएई, वियतनाम, चीन, टयूनिशिया, लेबनान और रिपब्लिक ऑफ तुर्की भी शामिल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें