26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अवैध संपत्ति का मामला : आइपीएस राकेश दुबे की मुश्किलें बढ़ीं, इडी कर सकता है मामले की जांच

भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे पर अवैध बालू खनन समेत अन्य तरीके से अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने कार्रवाई की है. उनके सभी ठिकानों पर हुई छापेमारी में अवैध निवेश और आय से अधिक संपत्ति के बड़े स्तर पर सबूत मिले हैं.

पटना. भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे पर अवैध बालू खनन समेत अन्य तरीके से अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने कार्रवाई की है. उनके सभी ठिकानों पर हुई छापेमारी में अवैध निवेश और आय से अधिक संपत्ति के बड़े स्तर पर सबूत मिले हैं. मामले की जांच अभी चल ही रही है. काली कमाई से अकूत संपत्ति जमा करने के मामले की इडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी जांच कर सकता है.

प्रीवेंशन ऑफ करप्शन (पीसी एक्ट) के तहत यह मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. हालांकि, अभी इस मामले में इओयू की जांच चल रही है. चार्जशीट दायर होने के बाद इस मामले को इडी अपने अंतर्गत लेकर इसीआइआर (इन्फोर्समेंट केस इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) दर्ज करेगा और आगे की कार्रवाई करेगा. इस मामले में इडी इनकी सभी अवैध संपत्ति जब्त कर सकता है.

पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत इन पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है. पूर्व एसपी राकेश दुबे के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों से अवैध संपत्ति जमा करने में अपने पॉवर का दुरुपयोग करने के प्रमाण मिले हैं. साथ ही उन्होंने अपने सेवा काल के दौरान जिस तरीके से अवैध संपत्ति जमा की है, वह अपने आप में पद के दुरुपयोग मामला बनता है, जो अपराध की श्रेणी में आता है.

इस आधार पर इन पर पीएमएलए के निर्धारित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का पूरा मामला बन रहा है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए इडी इनके मामले को कभी भी लेकर इसकी जांच शुरू कर सकता है. इडी की जांच की जद में वे लोग भी आ जायेंगे, जो इनसे सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं या जिन्होंने इनकी ब्लैक मनी को अपने व्यवसाय में लगाया है या इनके साथ साझेदारी की है.

इनकी काली कमाई की बदौलत जिन लोगों का व्यवसाय फला-फूला है, उनकी संपत्ति की भी जांच इडी कर सकता है. इनमें सबसे अहम नाम पाटलिपुत्र बिल्डर के मालिक अनिल कुमार सिंह का है, जो पहले से ही इडी की गिरफ्त में हैं. लेकिन, जो लोग अभी गिरफ्त से बाहर हैं, वे पूरी तरह से जांच की जद में आ सकते हैं. फिलहाल इओयू के स्तर से इस जांच को एक मुकाम तक लाने के बाद ही इडी इसमें आयेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें