32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Hong Kong Free Air Tickets: 5 लाख लोगों को फ्री में हांगकांग घूमने का मौका, जानें ऑफर और कैसे पाएं फ्री टिकट

Hong Kong Free Air Tickets : दुनियाभर की कई विमानन कंपनियां अपने यात्रियों को लुभाने के लिए समय-समय पर कई तरह के ऑफर देती रहती हैं. इस बार आपको यह ऑफर किसी हवाई जहाज से जुड़ी कंपनी नहीं बल्कि, उस देश के पर्यटन बोर्ड की तरफ से मिलने जा रहा है.

Hong Kong Free Air Tickets : दुनियाभर की कई विमानन कंपनियां अपने यात्रियों को लुभाने के लिए समय-समय पर कई तरह के ऑफर देती रहती हैं. इस बार आपको यह ऑफर किसी हवाई जहाज से जुड़ी कंपनी नहीं बल्कि, उस देश के पर्यटन बोर्ड की तरफ से मिलने जा रहा है. इस ऑफर की खास बात यह है कि इस बार यात्रियों और पर्यटकों को अपने देश की यात्रा के लिए खुलकर लुभाने की कोशिश की जा रही है.

हांगकांग का मुफ्त टिकट वितरण 1 मार्च से शुरू होगा. 500,000 एयरलाइन टिकट लेने के लिए छह महीने के दौरान एयरलाइंस कैथे पैसिफिक, हांगकांग एक्सप्रेस और हांगकांग एयरलाइंस द्वारा विदेशी यात्रियों को वितरित किया जाएगा. टिकट शुरू में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के पर्यटकों को आवंटित किए जाएंगे, उसके बाद मुख्य भूमि चीन और उत्तर-पूर्व एशिया में आवंटित किए जाएंगे. टिकटों का एक हिस्सा यूरोप और अमेरिका के पर्यटकों को भी दिया जाएगा. विवरण के लिए एयरलाइंस की वेबसाइटों पर नजर रखें. एएफपी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुफ्त हवाई टिकट का वितरण मार्च में होगा, और स्थानीय एयरलाइंस कैथे पैसिफिक, एचके एक्सप्रेस और हांगकांग एयरलाइंस द्वारा वितरित किया जाएगा.

हॉन्ग कॉन्ग घूमने का मिलेगा मौका

एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई है कि हॉन्ग कॉन्ग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन बोर्ड 5 लाख मुफ्त हवाई टिकट वितरण करने जा रहा है. हॉन्ग कॉन्ग पर्यटन बोर्ड के कार्यकारी निदेशक डेन चेंग (Dan Cheng, Executive Director of The Hong Kong Tourism Board) का कहना है कि मुफ़्त टिकट एयरलाइंस का समर्थन करने के लिए पहले ही खरीदे गए थे.


ऐसे करें टिकट बुक

एयरपोर्ट अथॉरिटी हॉन्ग कॉन्ग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रेड लैम टिन-फुक ने बताया कि मुफ्त टिकट हॉन्ग कॉन्ग स्थित एयरलाइंस कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific), एचके एक्सप्रेस (HK Express) और हॉन्ग कॉन्ग एयरलाइंस (Hong Kong Airlines) द्वारा दिए जाएंगे. आप इसकी वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी आसानी से ले सकते है.

योजना के पीछे की कहानी क्या है?

विमानन क्षेत्र के लिए सरकार के समर्थन पैकेज के हिस्से के रूप में हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने पहले ही 2020 में वाहकों से टिकट खरीद लिए थे. हांगकांग के लिए एक तरफा उड़ान का खर्च आमतौर पर लंदन से £500 या संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट से $1,000 से अधिक होगा, और कुल मिलाकर यह अनुमान लगाया गया है कि सस्ता योजना को चलाने के लिए हांगकांग सरकार को HK$2 बिलियन खर्च करने होंगे. हलांकि विदेश घूमने वालों के लिए हॉन्ग-कॉन्ग एक बेस्ट प्लेस है. ऐसे में अब कोरोना महामारी और कोरोना लॉकडाउन के बाद यहां की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें