39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Honda Cars India के सेल्स-मार्केटिंग हेड बने Ryuto Shimizu

Honda में 25 वर्षों से कार्यरत Ryuto Shimizu, Honda Cars India के नए सेल्स और मार्केटिंग हेड नियुक्त किया गए हैं इससे पहले वो होंडा ऑटोमोबाइल (थाईलैंड) कंपनी लिमिटेड में बिजनेस प्लानिंग ऑफिस के प्रभारी थे.

Honda Cars India: भारत में प्रीमियम कारों की एक प्रमुख निर्माता कंपनी, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने घोषणा की है कि रयूटो शिमिजू ने 1 अप्रैल, 2024 से मार्केटिंग और सेल्स डायरेक्टर का पदभार संभाल लिया है. वह युइची मुराता की जगह लेंगे, जो होंडा मेक्सिको के अध्यक्ष के रूप में चले गए हैं.

Also Read: Car Price Hike: टोयोटा, होंडा और किआ की कारों के बढ़ गए दाम, शो-रूम जाने से पहले पढ़ें ये खबर

शिमिजू 25 से अधिक वर्षों से होंडा से जुड़े हुए हैं

शिमिजू 25 से अधिक वर्षों से होंडा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान जापान, चीन और थाईलैंड सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम किया है.

शिमिजू इससे पहले बिजनेस प्लानिंग ऑफिस के प्रभारी थे

उन्होंने उत्पाद योजना, विदेशी संचालन, व्यापार योजना सहित मार्केटिंग और सेल्स के क्षेत्र में काम किया है. HCIL में आने से पहले वह 2021-2023 तक होंडा ऑटोमोबाइल (थाईलैंड) कंपनी लिमिटेड में बिजनेस प्लानिंग ऑफिस के प्रभारी थे.

Also Read: Force Traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख…14 लोग करते हैं सफर

Honda भारत में फिलहाल 4 कारों में डील करती है

Honda भारत में फिलहाल Honda Elevate, Honda City, Honda Amaze और Honda City Hybrid में डील करती है. Honda Elevate को भारत में 2023 में लॉन्च किया गया था और इस एसयूवी को काफी सराहना मिली है. Honda Elevate की कीमत 11.73 लाख (एक्स शो-रूम प्राइस) है और ये 16kmpl का माइलेज देती है.

Also Read: Car Care: गर्मियों में अपनी कार को धूप से बचाएं नहीं तो बन जाएगी खटारा!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें