25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

1932 के आधार पर हो खतियान, तभी होगा हमारा समाधान

सर्वे सेटलमेंट में त्रुटि को लेकर अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक

पिंड्राजोरा. चास अंचल अंतर्गत ओलगाड़ा गांव में मंगलवार को धनबाद बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सिंह, चास अंचल निरीक्षक यशवंत सिन्हा पहुंचे. सर्वे सेटलमेंट में त्रुटि को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की . बैठक में सभी ग्रामीण पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए तथा अपनी-अपनी सर्वे सेटलमेंट में हुई त्रुटि से पदाधिकारी को अवगत कराया. बंदोबस्त पदाधिकारी श्री सिंह ने ग्रामीणों से बिंदु वार बात की. उन्होंने कहा कि 87 के तहत अभी तक मेरे समक्ष 156 मामला इस गांव का लंबित है. 87 वाद को दो तीन साल तक खींचकर पेचीदा बना दिया है. इसे रैयत शोषण के शिकार हो रहे है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सर्वे सेटलमेंट में जो भी त्रुटियां है. उसके समाधान के लिए 87 के माध्यम से वाद दायर करें. वाद के माध्यम से त्रुटियों का समाधान कर त्वरित निष्पादन किया जाएगा. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि हम ग्रामीणों का एकमात्र मांग यही है कि1932 के आधार पर सेटलमेंट हो तभी हम उसको मानेंगे अन्यथा नया सेटलमेंट को किसी भी हाल में हम मानने के लिए तैयार नहीं है. नये सर्वे में जमीन रिकाॅर्ड मे भारी फेरबदल की गयी है, जिसके कारण हम सभी ग्रामीणों को अपने परिवार से लड़ाने का काम हो रहा है. 1932 के आधार पर बने बनेगा खतियान तभी हम सभी ग्रामीणों का समाधान हो पाएगा. सर्वे सेटलमेंट में व्यापक त्रुटि को लेकर बता दें कि इसके पूर्व विधानसभा चुनाव 2019 में भी ओलगाड़ा के ग्रामीणों द्वारा विधानसभा वोट का बहिष्कार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें