34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जिले में 142 हैं एक्टिव केस, मिले 24 पॉजिटिव, 2079 सैंपलों की हुई जांच

जहानाबाद नगर. जिले को कोरोना संक्रमणमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सैंपलों की जांच करायी जा रही है. गत छह दिनों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैंपल की जांच की जा रही है, ताकि अधिक- से- अधिक संक्रमितों की पहचान की जा सके और समाज को संक्रमण से मुक्त बनाया जा सके.

जहानाबाद नगर. जिले को कोरोना संक्रमणमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सैंपलों की जांच करायी जा रही है. गत छह दिनों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैंपल की जांच की जा रही है, ताकि अधिक- से- अधिक संक्रमितों की पहचान की जा सके और समाज को संक्रमण से मुक्त बनाया जा सके. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 2079 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 24 संक्रमित मिले. विभाग द्वारा प्रतिदिन जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक कैंप लगाकर सैंपल जांच करायी जा रही है, जिससे कि संक्रमण के खतरे को समाप्त किया जा सके. जिले में वर्तमान में संक्रमण दर मात्र 0.5 प्रतिशत है. जबकि रिकवरी दर 95 प्रतिशत है. ऐसे में जिले को संक्रमणमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्परता के साथ काम कर रही है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में 201 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 14 संक्रमित मिले. वहीं पीएचसी, सिकरिया द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाके में कैंप लगाकर 223 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें पांच पॉजिटिव मिले. रेफरल अस्पताल, मखदुमपुर द्वारा 401 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें चार पॉजिटिव मिले. पीएचसी रतनी-फरीदपुर में 247 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें एक पॉजिटिव मिला.

पीएचसी, हुलासगंज द्वारा 230 सैंपलों की जांच की गयी, पीएचसी ओकरी द्वारा 267 सैंपलों की जांच की गयी, वहीं पीएचसी घोसी द्वारा 230 सैंपलों की जांच की गयी, पीएचसी काको द्वारा 294 सैंपलों की जांच की गयी, सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई. विभाग द्वारा बताया गया कि 2079 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 1655 सैंपल की जांच एंटीजन किट से, 125 सैंपलों की जांच ट्रू-नेट से तथा 299 सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर द्वारा की गयी. जिले में अब तक करीब 1 लाख 35 हजार सैंपल की जांच की गयी है.

डीएम नवीन कुमार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद मुकेश कुमार द्वारा लगातार संभावित कोरोना संक्रमित विभिन्न वार्डों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. शुक्रवार को भी विभिन्न मुहल्लों को सैनिटाइज का कार्य अभियान चलाकर किया गया. नप कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिए अपेक्षाकृत सहयोग नगर पर्षद टीम द्वारा प्राप्त हुआ है. उम्मीद है कि इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा.

posted by ashish jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें