बालों के लिए वरदान है हिना, नेचुरल कलर के साथ देती है कई फायदे

Meenakshi Rai

बालों में मेहंदी लगाने से बालों को मजबूती मिलती है इसे नियमित तरीके से लगाने से बालों के चारों ओर एक सुरक्षात्मक परत बन जाती है यह बालों को मजबूत बनाती है और दो मुंहे बालों की समस्या भी कम करती है. रेगुलर उपयोग से बाल लचीले और मजबूत बनते हैं.

बालों को मजबूती | unsplash

बालों में मेंहदी लगाने से इसकी बनावट में सुधार होता है. बालों की क्यूटिकल्स को चिकना बनाने के साथ बालों की शाइनिंग बढ़ाती है बाल अधिक मैनेजबल हो जाते हैं.

बालों की बनावट में सुधार | unsplash

मेहदी बालों के लिए एक बहुत ही बढ़िया कंडीशनर की तरह काम करती है.सूखे और बेजान बालों में जान लाने में मदद करती है.

Henna gives many benefits | unsplash

मेंहदी में एंटीफंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं यह स्कैल्प में नमी से होने वाली खुजली को कम करती है.

मेंहदी में एंटीफंगल गुण | unsplash

मेंहदी से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है साथ ही नए बाल भी उगते हैं जिससे आपके बाल घने और चमकदार बनते हैं.

घने और चमकदार बनते हैं बाल | unsplash

रोज खाए चिया सीड्स, मिलेंगे सरप्राइज करने वाले हेल्थ बेनेफिट

हानिकारक केमिकल नहीं | unsplash