39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जदयू से दूसरी बार राज्यसभा जायेंगे हरिवंश व रामनाथ

जदयू से लगातार दूसरी बार हरिवंश और रामनाथ ठाकुर राज्यसभा भेजे जायेंगे. वहीं भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर के बेटे पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.

पटना : जदयू से लगातार दूसरी बार हरिवंश और रामनाथ ठाकुर राज्यसभा जायेंगे. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी व वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद बुधवार को इसकी घोषणा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह ने दोनों के नामों का एलान किया. पत्रकारिता से राजनीति में आये हरिवंश वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति हैं. रामनाथ ठाकुर पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं और नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

पहली बार दोनों 2014 में जदयू के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. विधानसभा में संख्या बल के आधार पर एनडीए से तीन उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे. एक सीट भाजपा को दी गयी है, जबकि दो सीटें जदयू को मिली हैं. बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन से संबंधित कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष

बशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहे. इस संबंध में लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सहमति दे दी थी. सूत्रों का कहना है कि नामांकन के अंतिम दिन 13 मार्च को जदयू के दोनों उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे.

कहकशां को भेजा जा सकता है विधान परिषद

बिहार के पांच राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल को खत्म हो रहा है. इनमें जदयू के सदस्य हरिवंश, कहकशां परवीन और रामनाथ ठाकुर शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि जदयू भले ही इस बार कहकशां परवीन को राज्यसभा नहीं भेज पाया, लेकिन उन्हें आगे एडजस्ट करने का भरोसा दिया गया है. माना जा रहा है कि विधान परिषद में कहकशां परवीन को जगह दी जा सकती है.

भाजपा ने डाॅ सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को बनाया उम्मीदवार : भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर के बेटे पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. नयी दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय ने बुधवार को उनके नाम की घोषणा की. विवेक ठाकुर शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉ सीपी ठाकुर व आरके सिन्हा का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा हो रहा है. डॉ सीपी ठाकुर के स्थान पर ही बेटा विवेक ठाकुर को राज्यसभा भेजा जा रहा है. विवेक ठाकुर 2013 से 14 तक एक वर्ष के लिए विधान पार्षद रहे थे.

विवेक ठाकुर का जन्म 1969 में पटना में हुआ था. संत माइकल स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विवि के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वकालत और एमबीए की डिग्री भी हासिल की. पटना महानगर में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. 2015 में उन्होंने ब्रह्मपुर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन वह हार गये. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं.

मालूम हो कि पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति ने राज्यसभा के अपने कोटे के एक पद के लिए छह उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया था. इनमें विवेक ठाकुर के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, एमएलसी सच्चिदानंद राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी, गोपालगंज के पूर्व सांसद जनक चमार समेत अन्य शामिल थे. लेकिन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की अंतिम बैठक में विवेक ठाकुर के नाम पर मुहर लगी.

राजद मेें प्रेमचंद गुप्ता का नाम तय दूसरे उम्मीदवार का इंतजार : राजद ने राज्यसभा की एक सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता का नाम तय कर लिया है, लेकिन दूसरी सीट के लिए बुधवार की रात तक पार्टी के संभावित उम्मीदवार का इंतजार किया जाता रहा. पार्टी संख्या बल के आधार पर राज्यसभा की दो सीटें जीतने की स्थिति में है. प्रेमचंद गुप्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी माने जाते हैं. वह फिलहाल झारखंड से राज्यसभा के सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. लालू प्रसाद ने प्रेमचंद गुप्ता के नाम पर हरी झंडी दे दी है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने नामांकन के कागजात भी तैयार कर लिये हैं. पर, पेच दूसरे उम्मीदवार के नाम पर फंसा है. दूसरे उम्मीदवार के लिए फैसल रहमान, रघुवंश प्रसाद सिंह आदि नेताओं के नामों की कयासबाजी होती रही. देर शाम तक तेजस्वी प्रसाद यादव के पटना लौटने का इंतजार होता रहा. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उम्मीदवार के नाम सुप्रीमो लालू प्रसाद की तरफ से आने हैं. राजद सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए जरूरी फाॅर्म भर लिया है. उसमें केवल पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार का नाम और उसकी जरूरी जानकारी भरना शेष रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें