जमींदारी प्रथा अब भले ही खत्म हो गयी है, लेकिन अब भी कई लोग हैं जो घराने की परंपरा को वैवाहिक मौके पर आज भी मनाते हैं. लेकिन इस बार यह यह परंपरा परिवार के लोगों के लिए भारी पड़ गया. बताया जाता है कि विवाह मंडप में दूल्हे का स्वागत दुल्हन ने बंदूक से फायरिंग कर किया.