32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

समस्तीपुर में लुटेरों के सॉफ्ट टारगेट बने स्वर्ण व्यवसायी, 4 लुटेरों ने लूट लिये 5 लाख के आभूषण

बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को समस्तीपुर में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. समस्तीपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल चौर के पास हथियार से लैस लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख रुपये के गहने की लूट की और फरार हो गये.

समस्तीपुर. बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को समस्तीपुर में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. समस्तीपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल चौर के पास हथियार से लैस लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख रुपये के गहने की लूट की और फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गयी है. अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

चार की संख्या में थे लुटेरे

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी लालबाबू साह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लख्खी चौक पर अपनी दुकान बंद कर अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सुपौल गांव स्थित सुनसान गाछी में दो बाइक से आये चार अपराधियों ने उन्हें रोका. लुटेरों ने हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी लालबाबू साह से बाइक की चाभी ली. इसके बाद डिक्की में रखे सोने व चांदी के आभूषण से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गये. पीड़ित व्यवसायी के चाचा नरेश साह ने लुटेरों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया है.

जांच में जुटी पुलिस 

नरेश साह ने कहा है कि मुफस्सिल थाना में लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि अपराधियों ने करीब 85 ग्राम सोना, 300 ग्राम चांदी के पायल रखा बैग हथियार के बल पर लूटकर फरार हो गये. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मुफस्सिल थाना की मौके पर पंहुच जांच में जुट गई है. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस 

समस्तीपुर जिले में स्वर्ण व्यवसायी लुटेरों के सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं. बीते कुछ महीनों के अंदर यहां कई बड़ी लूट की घटना घटी है. वहीं अधिकतर मामलों में पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने में विफल हुई है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की जानकारी मिली है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें