33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Singbhbhum News: गोइलकेरा हाट बाजार का होगा कायाकल्प, दो करोड़ से बनेंगी दुकानें व सड़कें

14 अक्तूबर को शहीद देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा में हेमंत सोरेन ने गोइलकेरा साप्ताहिक हाट बाजार का नये सिरे से निर्माण कराने की घोषणा की थी. इसे धरातल पर उतारने में जिला प्रशासन जुट गया है. निरीक्षण में विभागीय अभियंता ने बताया कि हाट बाजार में नये निर्माण के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है.

पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा की साप्ताहिक हाट का कायाकल्प होगा. करीब दो करोड़ रुपये की लागत से दुकानें और सड़कों का निर्माण किया जायेगा. गुरुवार को गुरुवार को मंत्री जोबा माझी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, एसडीओ रीना हांसदा और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मो सैफुल्लाह के साथ गोइलकेरा हाट बाजार का स्थल निरीक्षण किया.

  • मंत्री जोबा माझी व उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

  • इस माह के अंत तक काम शुरू कर दिया जायेगा

सीएम हेमंत सोरेन ने की थी हाट-बाजार के निर्माण की घोषणा

पिछले साल 14 अक्तूबर को शहीद देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोइलकेरा साप्ताहिक हाट बाजार का नये सिरे से निर्माण कराने की घोषणा की थी. इसे धरातल पर उतारने में जिला प्रशासन जुट गया है. निरीक्षण में विभागीय अभियंता ने बताया कि हाट बाजार में नये निर्माण के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में शहीद देवेंद्र मांझी की श्रद्धांजलि सभा, CM समेत कई मंत्री होंगे शामिल

इसी माह शुरू हो जायेगा काम

टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही इसी माह से काम शुरू कर दिया जाएगा. अभी हाट बाजार में लगने वाली दुकानें व्यवस्थित नहीं हैं. सभी दुकानों का अलग लेन, नए शेड, चबूतरा, पीसीसी सड़कें, पार्किंग, शौचालय, मंच के समीप ग्रीन रूम आदि बनाये जायेंगे. हाट बाजार परिसर का समतलीकरण कर पेवर्स ब्लॉक भी लगाया जाएगा.

हाट बाजार से हटाया जाएगा अतिक्रमण

गोइलकेरा के साप्ताहिक हाट बाजार का बड़ा हिस्सा अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. अतिक्रमण हटाये बिना नये सिरे से निर्माण संभव नहीं है. हाट बाजार में दुकानें बनाकर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि गोइलकेरा के अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने और जमीन मापी के निर्देश दिये गये हैं. एक सप्ताह में बाजार की जमीन की मापी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक की मौत, 1 घायल

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें