34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गोरखपुर में बारिश के लिए किया अनोखा टोटका, मंदिर में मेंढक और मेंढकी की कराई शादी

बरसात न तो जून में हुई और न ही आधी जुलाई पार हो जाने के बाद. मौसम वैज्ञानिकों की सारी अटकलें खोखली साबित हो रही हैं. विभाग ने बरसात को लेकर कई बार दावे किए लेकिन उनका हर दावा फेल साबित हो रहा है. आम जनता के साथ-साथ किसान की चिंता बढ़ती जा रही है. इसी बीच बारिश के लिए एक अनोखा टोटका किया गया है.

Gorakhpur News: बारिश न होने से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ गोरखपुर के लोग काफी परेशान हैं. इस उमस भरी गर्मी से लोग निजात पाने के लिए बरसात का इंतजार कर रहे हैं. मगर बरसात न तो जून में हुई और न ही आधी जुलाई पार हो जाने के बाद. मौसम वैज्ञानिकों की सारी अटकलें खोखली साबित हो रही हैं. विभाग ने बरसात को लेकर कई बार दावे किए लेकिन उनका हर दावा फेल साबित हो रहा है. आम जनता के साथ-साथ किसान की चिंता बढ़ती जा रही है. इसी बीच बारिश के लिए एक अनोखा टोटका किया गया है.

बारिश न होने से परेशान लोग हवन पूजन कर रहे हैं तो कोई कीचड़ से नहा रहा है. ऐसे में गोरखपुर जिले में एक अनोखा टोटका देखने को मिला है. बारिश के लिए कालीबाड़ी मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ लोगों ने मेंढक और मेंढकी की शादी कराई है. इन दोनों की शादी हिंदू महासंघ के लोगों ने कराई. मंगलवार को शहर के कालीबाड़ी मंदिर में हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता राधाकांत वर्मा ने मेंढक और मेंढकी की सांकेतिक शादी कराई. इस बात की जब लोगों को जानकारी हुई तो शादी को देखने के लिए भीड़ जुट गई. लोगों का यह भी कहना था कि मेंढक और मेंढकी की शादी कराने का अनोखा तरीका जरूर कारगर साबित होगा.

Undefined
गोरखपुर में बारिश के लिए किया अनोखा टोटका, मंदिर में मेंढक और मेंढकी की कराई शादी 2

मीडिया से बात करते हुए राधाकांत वर्मा ने कहा कि 15 जून से बारिश की शुरुआत हो जाती है. लेकिन इस बार सावन के 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक बारिश का कोई अता-पता नहीं है. पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हुई है. सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पिछले सप्ताह हम लोगों ने हवन पूजन किया था. पुराणों में उल्लेख किया गया है कि टोटका का काफी महत्व होता है. इसी के तहत आज हम लोगों ने कालीबाड़ी मंदिर में मेंढक और मेंढकी की शादी कराई है. उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में मेंढक अपनी आवाज से मेंढकी को प्रभावित करता है. ऐसे में आज जो मेंढक और मेंढकी की शादी कराई गई है तो अब ये प्रभावित होंगे और आज बारिश होगी. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि गोरखपुर के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में बरसात हो और उम्मीद है कि यह टोटका जरूर काम करेगा. अब देखने की बात है कि यह टोटका कितना कारगर साबित होता है. सावन के आज 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन बारिश का कोई अता-पता नहीं है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें