34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भिखारी गिरोह के चंगुल से हुई मुक्त

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीख मांगने वाले गिरोह से गुमला की आदिवासी बेटी रेश्मी कुमारी (16) को मुक्त कराया गया. वर्ष 2019 में मानव तस्करों ने रेश्मी को मिर्जापुर के एक ईंट भट्ठा में बेच दिया था. ईंट भट्ठा में प्रताड़ना के बाद रेश्मी वहां से भाग गयी, परंतु भट्ठा से भागने के बाद वह भीख मांगने वाले गिरोह के चंगुल में फंस गयी थी, परंतु मिर्जापुर प्रशासन व समाज सेवी रवि यादव की पहल पर रेश्मी को भीख मांगने वाले गिरोह से मुक्त करा लिया गया है.

  • ईट भट्ठा में प्रताड़ना के बाद रेश्मी भागी, तो भीख मांगने वाले गिरोह में फंस गयी.

  • प्रशासन व समाज सेवी की पहल पर रेश्मी को मुक्त करा कर बालगृह में रखा गया.

गुमला : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीख मांगने वाले गिरोह से गुमला की आदिवासी बेटी रेश्मी कुमारी (16) को मुक्त कराया गया. वर्ष 2019 में मानव तस्करों ने रेश्मी को मिर्जापुर के एक ईंट भट्ठा में बेच दिया था. ईंट भट्ठा में प्रताड़ना के बाद रेश्मी वहां से भाग गयी, परंतु भट्ठा से भागने के बाद वह भीख मांगने वाले गिरोह के चंगुल में फंस गयी थी, परंतु मिर्जापुर प्रशासन व समाज सेवी रवि यादव की पहल पर रेश्मी को भीख मांगने वाले गिरोह से मुक्त करा लिया गया है.

अभी रेश्मी को मिर्जापुर के बालगृह में रखा गया है. रेश्मी अब अपना घर गुमला आना चाहती है. उसने मिर्जापुर प्रशासन से घर भेजने की गुहार लगायी है. रेश्मी की गुहार के बाद मिर्जापुर प्रशासन व समाज सेवी रवि यादव ने गुमला शहर से 10 किमी दूर टोटो झरगांव स्थित रेश्मी के घर का सत्यापन कराया है. इसके लिए मिशन बदलाव के संयोजक जीतेश मिंज से मदद ली गयी. जीतेश मिंज टोटो झरगांव पहुंच कर उसके रिश्तेदारों से मुलाकात कर रेश्मी के बारे में जानकारी दी. रिश्तेदारों को जब पता चला कि रेश्मी सकुशल है, तो परिवार के लोग खुश हैं.

इस प्रकार मुक्त हुई रेश्मी

रवि यादव ने बताया कि एक दिन वह मिर्जापुर की सड़क से गुजर रहा था, तभी एक बच्ची को भीख मांगते देखा. मुझसे रहा नहीं गया. मैंने उससे बात की. बातचीत में पता चला कि लड़की गुमला के टोटो झरगांव की रहने वाली है. लड़की किस प्रकार मानव तस्कर के चंगुल में फंस कर यहां तक पहुंची, उसकी जानकारी दी. इसके बाद रवि ने मिर्जापुर प्रशासन से मदद लेकर लड़की को भीख मांगने वाले गिरोह से मुक्त कराया.

इस प्रकार मुक्त हुई रेश्मी

रवि यादव ने बताया कि एक दिन वह मिर्जापुर की सड़क से गुजर रहा था, तभी एक बच्ची को भीख मांगते देखा. मुझसे रहा नहीं गया. मैंने उससे बात की. बातचीत में पता चला कि लड़की गुमला के टोटो झरगांव की रहने वाली है. लड़की किस प्रकार मानव तस्कर के चंगुल में फंस कर यहां तक पहुंची, उसकी जानकारी दी. इसके बाद रवि ने मिर्जापुर प्रशासन से मदद लेकर लड़की को भीख मांगने वाले गिरोह से मुक्त कराया.

रवि यादव ने बताया कि एक दिन वह मिर्जापुर की सड़क से गुजर रहा था, तभी एक बच्ची को भीख मांगते देखा. मुझसे रहा नहीं गया. मैंने उससे बात की. बातचीत में पता चला कि लड़की गुमला के टोटो झरगांव की रहने वाली है. लड़की किस प्रकार मानव तस्कर के चंगुल में फंस कर यहां तक पहुंची, उसकी जानकारी दी. इसके बाद रवि ने मिर्जापुर प्रशासन से मदद लेकर लड़की को भीख मांगने वाले गिरोह से मुक्त कराया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें