32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सोहसराय में अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी ंहथियार के साथ गिरफ्तार

Four criminals arrested with weapons while planning crime in Sohsarai

– एक अपराधी थाना क्षेत्र का टॉप 10 में है शामिल

– महाराष्ट्र और गया से आकर अपराधी देते घटनाओं को अंजाम

फ़ोटो गिरफ्तार अपराधी के साथ सोहसराय थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी

बिहारशरीफ: लोकसभा चुनाव और विभिन्न प्रकार के पर्वों को लेकर जिले की पुलिस लगातार छापेमारी करने में डटी हुई है. इसी क्रम में सोहसराय थाने कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर अपराध की योजना बनाते 4 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें एक अपराधी थाना क्षेत्र के टॉप 10 में शामिल है. सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी में अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है ,जो किसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ सूचना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने छापेमारी की .छापेमारी के क्रम में चार अपराधी गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार अपराधियों की जब तलाशी ली गई तो एक देशी पिस्तौल ,312 बोर की दो ज़िंदा कारतूस, सात मोबाइल और कई तरह के औजार भी बरामद हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नीम दरगाह गली निवासी मोहम्मद जमाल का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सैफ उर्फ मोहम्मद लल्लू ,जो वर्तमान में छज्जू मोहल्ले में रहता है गिरफ्तार किया गया है. यह थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधी में शामिल है. इसके ऊपर करीब आठ अपराधिक कांड दर्ज हैं. इसके अलावा हरनौत थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गांव निवासी मनोज साहू का 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी खासगंज निवासी मोहम्मद आमिर उर्फ बोटला को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के अंधेरी जिला के गोरेगांव निवासी अली अंसारी का 27 वर्षीय पुत्र अनवर अंसारी है जिसे गिरफ्तार किया गया है. यह अपराधी वर्तमान में बिहार थाना क्षेत्र के बनोलिया मोहल्ले में रहता है. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मोहम्मद सैफ उर्फ लल्लू के विरुद्ध सोहसराय थाने में चार , लहेरी थाने में तीन और विहार थाने में एक आपराधिक कांड के मामले दर्ज हैं जबकि अपराधी मोहम्मद आमिर उर्फ बोतला के विरुद्ध सोहसराय थाने में चार और विहार थाने में एक अपराधिक कांड दर्ज है. अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, ट्रेनी पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद अलीम अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक नंद कुमारर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें