जब सचिन के बल्ले से अफरीदी ने लगाया वनडे में सबसे तेज शतक, जानें क्रिकेट की अनोखी कहानी

Prabhat khabar Digital

पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीद अफरीदी को धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते ही बूम-बूम अफरीदी कहा जाता है. विस्फोटक दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1996 में केन्या के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.

| फोटो - ट्वीटर

1996 में ही अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में उस समय का सबसे तेज शतक बनाया था.

| फोटो - ट्वीटर

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अफरीदी का सबसे तेज शतक क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकला था.

| फोटो - ट्वीटर

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक बार खुद बताया था कि यह सचिन का बल्ला था और वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है और मैंने उनके बल्ले से विश्व रिकॉर्ड बनाया.

| फोटो - ट्वीटर

अफरीदी ने एक बार बताया था कि वकार यूनिस ने जब मैं मैच से पहले अभ्यास कर रहा था तो उसने मुझे बल्ला दिया था और मुझे उस बल्ले से खेल खेलने के लिए कहा था. यह सचिन का बल्ला था.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि वो बल्ला सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस को गिफ्ट में दिया था.

| फोटो - ट्वीटर

अफरीदी ने यह भी बताया था कि उनके करियर के शुरूआत में इस बल्ले की अहम भूमिका थी और यह उनके दिल के करीब है.

| फोटो - ट्वीटर