36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन से शोक, सीएम नीतीश पहुंचे मंत्री सुमित सिंह के आवास, दी श्रद्धांजलि

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन हो गया है. नरेंद्र सिंह के निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. दिवंगत नेता के शव को उनके बेटे के आवास पर लाया गया जहां नीतीश कुमार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का सोमवार को निधन एक निजी अस्पताल में हो गया है. कई बार मंत्री रह चुके नरेंद्र सिंह की मौत के बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. दिवंगत नरेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके शव को 8 पोलो रोड पर लाया गया. जहां पूर्व मंत्री के अंतिम दर्शन के लिए सीएम नीतीश समेत कई नेता पहुंचे.

सुमित सिंह के सरकारी आवास पर लाया गया शव 

मृत्यु के बाद स्वर्गीय नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके बेटे मंत्री सुमित सिंह के सरकारी आवास पर लाया गया है. जहां पर लोग दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शव के दर्शन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जनता दरबार कार्यक्रम खत्म करते ही फौरन सुमित सिंह के आवास पर पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने अंतिम दर्शन करते हुए स्वर्गीय नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

सीएम का शोक संदेश 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मंत्री नरेंद्र सिंह एक कुशल राजनेता और समाजसेवी थे. सीएम ने यह भी कहा है कि नरेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. उन्होंने कहा की नरेंद्र सिंह 1974 के जे0पी0 आंदोलन के प्रखर सेनानी और हमारे पुराने साथी थे. सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी. वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है और मैं मर्माहत हूँ.

Also Read: बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन, CM नीतीश कुमार ने बताया व्यक्तिगत क्षति
रात तक होगा दाह संस्कार

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह जमुई जिले के रहने वाले हैं इसलिए उनके निधन से पूरे जमुई जिले में शोक की लहर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास खैरा प्रखंड अंतर्गत पकरी गांव में देर शाम लाया जाएगा. जहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों और शुभचिंतकों के लिए रखा जाएगा. जिसके बाद आज रात तक दाह संस्कार की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें