Fitness After Pregnancy: प्रेग्नेंसी के बाद वजन कम करने और पहले जैसी फिटनेस पाने के लिए क्या करें?

Prabhat khabar Digital

डाइटिंग की जरूरत नहीं

डाइटिंग की जरूरत नहीं सबसे पहले तो ये जान लें कि प्रेंग्नेंसी के बाद वजन का बढ़ना नेचुरल होता है. लेकिन अगर डिलीवरी के बाद भी वजन कम नहीं हो रहा तो सतर्क हो जाना चाहिए.. लेकिन इसके वजन कम करने के लिए इस दौरान डाइटिंग करना बिल्कुल जरूरी नहीं है.

Fitness After Pregnancy | social media

स्तनपान जरूर कराएं

स्तनपान जरूर कराएं स्तनपान या ब्रेस्ट फिड कराने से शरीर की जमी चर्बी को कम करने में मदद मिलती है. इससे न तो आपके ब्रेस्ट की शेप खराब होती है और न ही शरीर के फिटनेस पर कोई असर होता है. बल्कि स्तनपान कराने आपके साथ साथ आपके बच्चे के लिए भी सेहतमंद होता है

Fitness After Pregnancy | social media

बेली रैप का इस्तेमाल

बेली रैप का इस्तेमाल डिलीवरी के बाद पेट की चर्बी और गर्भाशय को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए बेली रैप का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि सीजेरियन के जरिए डिलीवरी हुई है तो बेली रैप का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह से ही करें.

Fitness After Pregnancy | social media

खूब पानी पीएंशरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी जरूर पीएं, इससे शरीर में मौजूद जहरीले तत्व निकल जाएंगें और कई बीमारियों से भी बचा जा सकेगा. अगर पानी में नींबू का रस मिलाते हैं तो इससे वजन कम करने में भी सहायता मिलेगी.

Fitness After Pregnancy | social media

खाने पीने पर ध्यान दें

खाने पीने पर ध्यान दें प्रेंग्नेंसी के बाद खाने पीने में विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है. इसके लिए आप अपने डाइट में सुपर फुड को शामिल कर सकती है. इसके अलावा चुकंदर, गाजर जैसी चीजों जिससे खून बढ़ता है उसे भी शामिल कर सकती है.

Fitness After Pregnancy | social media