36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दरभंगा में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए एटीएम में रोज डाले जा रहे 3 करोड़ रुपए, सभी ATM में मिलेगा पैसा

Darbhanga News: दरभंगा में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए एटीएम में हर रोज दो से तीन करोड़ रुपए डाले जा रहे है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 20 बैंक के करीब 225 एटीएम कार्यरत है. इसमें 12 राष्ट्रीय कृत बैंक, चार निजी एवं फाइनेंस बैंक शामिल है.

दरभंगा. अमूमन फेस्टिवल सीजन में लोग बजट से अधिक खर्च कर देते हैं. इसे देखते हुए बैंकों की एटीएम में अब हर दिन कैश लोड किया जाने लगा है. समाहरणालय परिसर समेत प्रमुख मार्केट बाकरगंज, बेंता, करमगंज, उर्दू बाजार, नीम चौक, दोनार, अललपट्टी, पंडासराय, कादिराबाद, संस्कृत विवि परिसर, लहेरियासराय टावर, गुल्लोवाड़ा, शिवधारा, बाजार समिति, मौलागंज, रहमगंज, खान चौक, मिर्जापुर आदि स्थित एटीएम में पहले अमूमन हर दिन 50 लाख से एक करोड़ रुपए लोड किए जा रहे थे.

100, 200 व 500 के नोट डाल रहा बैंक

अब रोज लगभग दो से तीन करोड़ रुपये लोड करने पड़ रहे हैं. कहीं-कहीं तो दिन में दो बार कैश अपलोड किए जा रहे हैं. उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए कुछ दिनों से सभी एटीएम में 500, 200 और 100 रुपए के नोट अपलोड किए जा रहे हैं. आगामी सरकारी छुट्टियों के दौरान भी सभी एटीएम में छोटा नोट अपलोड करने का निर्णय बैंक ने लिया है, ताकि लोगों को जरूरत के समय सभी जगहों पर खुदरा नोट आसानी से उपलब्ध हो सके. बैंक प्रबंधकों का कहना है कि एटीएम से कैश निकालने का लोड छठ तक जारी रहने वाला है.

संचालित है 220 एटीएम

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 20 बैंक के करीब 225 एटीएम कार्यरत है. इसमें 12 राष्ट्रीय कृत बैंक, चार निजी एवं फाइनेंस बैंक शामिल है. इन बैंकों के 220 एटीएम सेंटर में 20 ग्रामीण क्षेत्रों में, 50 अर्द्ध शहरी क्षेत्र में और 150 एटीएम शहरी इलाके में है. सबसे अधिक स्टेट बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और प्राइवेट बैंक का एटीएम है.

एलडीए अजय कुमार ने कहा कि फेस्टिवल सीजन में सभी एटीएम में 500, 200 और 100 रुपये अपलोड करने के साथ ही उनके मेंटेनेंस का आदेश दिया गया है. फेस्टिवल सीजन में एटीएम के बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखते हुए जिन जगहों पर एटीएम खराब है, उन्हें दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी एटीएम सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें