Xiaomi 11 Lite 5G NE स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन लीक, 15 को होगा लॉन्च, ...जानें कितनी होगी कीमत?

Prabhat khabar Digital

सितंबर में होगा लॉन्च

Xiaomi अपने नये स्मार्टफोन Mi 11 Lite सीरीज के Mi 11 Lite 5G NE को सितंबर में लॉन्च होने की बात कही है. इसी बीच, शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स का सोशल मीडिया में खुलासा हो गया है.

Xiaomi 11 Lite | Xiaomi

यूरोप में कीमत करीब 28,500 रुपये

सोशल मीडिया में लीक हुई खबर के मुताबिक, Mi 11 Lite 5G NE स्मार्टफोन की यूरोप में कीमत 329 यूरो यानी करीब 28,500 रुपये होगी. संभावना जतायी जा रही है कि इस 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में करीब 24 से 25 हजार रुपये हो सकती है.

Xiaomi 11 Lite | Xiaomi

प्रोसेसर में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट

Mi 11 Lite 5G NE में NE का मतलब New Edition है. इस फोन में प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिये जाने की संभावना है. साथ ही डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED होगा.

Xiaomi 11 Lite | Xiaomi

6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज

Mi 11 Lite 5G NE को कंपनी 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है. फोन में 4200एमएचए की बैटरी दिये जाने की संभावना है, जो 33वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Xiaomi 11 Lite | Xiaomi

कैमरा 64 मेगापिक्सलऔर सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा

Mi 11 Lite 5G NE में फोटोग्राफी के लिए रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिये जाने की उम्मीद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी ऑफर कर सकती है.

Xiaomi 11 Lite | Xiaomi

यूएसबी टाइप-C पोर्ट

Mi 11 Lite 5G NE में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट कंपनी ऑफर कर सकती है.

Xiaomi 11 Lite 5G NE | Xiaomi