38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: बक्सर में उत्पाद विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, डेढ़ माह में 900 से अधिक लोग गिरफ्तार

Bihar News: बक्सर व भोजपुर की टीम ने जिले में स्पेशल ड्राइव में शुक्रवार की रात में शराब मामले में 80 आरोपितों को पकड़ा. इसमें 72 लोग शराब पिए हुए पकड़े गए, जबकि 8 लोग शराब के साथ पकड़े गए.

Bihar News: बक्सर उत्पाद विभाग की टीम को अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की पुलिस नगर परिषद चुनाव को लेकर भी काफी सतर्क है. पुलिस को शक है कि चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का प्रयोग कर सकते है. इसी को लेकर विभाग जिले में अभियान चला रही है. अभियान के दौरान उत्पाद विभाग को करीब 900 से अधिक शराबी और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस लेकर बक्सर व भोजपुर की टीम ने जिले में स्पेशल ड्राइव में शुक्रवार की रात में शराब मामले में 80 आरोपितों को पकड़ा. इसमें 72 लोग शराब पिए हुए पकड़े गए, जबकि 8 लोग शराब के साथ पकड़े गए. साथ ही वाहन भी जब्त किया है. वही पुलिस ने सभी से पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है.

उत्पाद विभाग की कार्रवाई से हड़कंप

बता दें कि मद्य निषेध उत्पाद एवं भोजपुर मद्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त के निर्देश पर जिले में बक्सर और भोजपुर की टीम ने उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को संध्या से रात्रि तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पूरे जिले में शराब के खिलाफ अभियान चलाया. जहां जिले के जहाज घाट, वीर कुंवर सिंह, नई बाजार, ठठेरी बाजार, मठिया मोड़, मठिया मोहल्ला, मुफस्सिल थाना के कृतपुरा, शांतिनगर, देवल जासो, ज्योति चौक, रेलवे स्टेशन, डुमरांव स्टेशन, केसठ, साई के डेरा, कुकुड़ा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी.

Also Read: बिहार में घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी, प्रदेश के 900 नये घाटों से बालू खनन की तैयारी
डेढ़ महीने में 900 से अधिक शराबी गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने सभी 72 शराबियों का मेडिकल कराने के बाद सभी को कोर्ट में पेशी की गई, जहां सभी को कोर्ट ने जुर्माने की राशि वसूलने जे बाद छोड़ दिया. साथ ही सभी शराब तस्करों से पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. बता दें कि शराबबंदी के बावजूद खासकर यूपी से सटे सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी हो रही है. जिस पर लगाम के लिए छापेमारी करने आई विशेष टीम में महिला अधिकारी और सिपाही भी शामिल रहे. वहीं, पुलिस ने डेढ़ महीने में अभियान चलाकर 900 से अधिक शराबियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें