36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand news: टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज के लिए इंट्री शुरू, जानें कब तक होगा रजिस्ट्रेशन

jharkhand news: टाटा समूह का एक ज्ञान पहल है टाटा क्रूसिबल क्विज. ऑनलाइन फॉर्मेट पर आधारित इस क्विज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गयी है. इसके तहत राष्ट्रीय चैंपियन को ट्रॉफी के साथ 2.5 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.

Jharkhand news: देश के सबसे बड़े टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज का 18वां संस्करण शुरू हो गया है. सफल डिजिटल संस्करण को जारी रखते हुए इस बार भी प्रश्नोत्तरी एक ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित की जायेगी. इसके तहत राष्ट्रीय चैंपियन को प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी के साथ 2.5 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा.

इस क्विज प्रतियोगिता को जानें

टाटा क्रूसिबल टाटा समूह द्वारा एक ज्ञान पहल है. यह देशभर के युवाओं को उनके त्रुटिहीन ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. टाटा क्रूसिबल क्विज 2020 से चल रही महामारी के कारण एक ऑनलाइन प्रारूप में विकसित हुआ है.

क्विज प्रतियोगिता का ऑनलाइन प्रारूप

ऑनलाइन प्रारूप में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए टाटा क्रूसिबल क्विज ने प्रारूप के संदर्भ में फाइनलिस्ट द्वारा स्व- घोषणा, चुनिंदा फाइनल में प्रोक्टेड मॉनिटरिंग सहित विभिन्न प्रोटोकॉल लागू किये हैं. इन तंत्रों ने यह सुनिश्चित किया है कि ऑनलाइन प्रारूप में भी प्रश्नोत्तरी निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे और इस संस्करण में भी ऐसी व्यवस्था लागू की जायेगी.

Also Read: XLRI ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं के कम किये परसेंटाइल, XAT का कटऑफ हुआ जारी
देश को 24 समूहों में बांटा गया

कैंपस क्विज के ऑनलाइन संस्करण के लिए 24 समूहों में विभाजित किया गया है और ऑनलाइन प्रीलिम्स के दो स्तरों के बाद हर कलस्टर से शीर्ष 12 फाइनलिस्ट को वाइल्ड कार्ड फाइनल के लिए आमंत्रित किया जायेगा. जिसमें से शीर्ष 6 फाइनलिस्ट 24 में प्रतिस्पर्धा करेंगे. इन 24 समूहों को चार जोन-दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में 6 कलस्टर शामिल होंगे. प्रत्येक कलस्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा.

कलस्टर विजेता और उपविजेता को मिलेगी राशि

क्लस्टर फाइनल में विजेता को 35,000 और उपविजेता को 18,000 रुपये मिलेंगे. चार जोनल फाइनल के विजेता सीधे राष्ट्रीय फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. वहीं, चार फाइनल से उपविजेता वाइल्ड कार्ड के तहत फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे. इस तरह से 4 में से 2 उपविजेता राष्ट्रीय फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.

7 मार्च तक करें रजिस्ट्रेशन

इस क्विज प्रतियोगिता के लिए केवल भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. कुल मिलाकर 6 फाइनलिस्ट राष्ट्रीय फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे और शीर्ष स्कोरर को राष्ट्रीय चैंपियन के रूप में ताज पहनाया जायेगा. राष्ट्रीय चैंपियन को प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी के साथ 2.5 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. इस क्विज प्रतियोगिता के लिए आगामी 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Also Read: टाटा परिवार में एयर इंडिया का स्वागत है, टाटा संस के चेयरमैन ने कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें