34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में कांग्रेस के वे 4 लोग, जो पार्टी के नए चीफ के बीच करेंगे सेतु के खंभे का काम

कर्नाटक से 80 साल के ये नेता कांग्रेस के आंतरिक कलह को आसानी से सुलझा पाएंगे? इसमें बड़ा सवाल यह क्या वे राजस्थान और केरल को इतनी आसानी संभाल सकेंगे. राजस्थान अंतिम समय तक उनकी राह में मुश्किलें खड़ा करता रहा और केरल, जहां के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूरे चुनाव के दौरान उन्हें टक्कर दिया.

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष का पद और उसका कार्यालय हमेशा प्रभावशाली और शक्तिशाली रहा है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में कांग्रेस की शक्ति का केंद्र अध्यक्ष के कार्यालय से हटकर छिटक गया. कुछ बदलाव के साथ पिछले महीने मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस की ओर से 24 साल बाद कराए गए सांगठनिक चुनाव जीतकर अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं. इस बीच, कयासबाजी यह शुरू हो गई है कि कर्नाटक से 80 साल के ये नेता कांग्रेस के आंतरिक कलह को आसानी से सुलझा पाएंगे? इसमें सबसे बड़ा सवाल यह क्या वे राजस्थान और केरल को इतनी आसानी संभाल सकेंगे. राजस्थान अंतिम समय तक उनकी राह में मुश्किलें खड़ा करता रहा है और दूसरा केरल, जहां के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूरे चुनाव के दौरान एक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के तौर पर उन्हें टक्कर दिया.

चार समन्वयक

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में चार ऐसे समन्वयकों को नियुक्त किया गया है, जो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए सेतु का काम करेंगे. इन चार समन्वयकों में नासिर हुसैन, प्रणव झा, गुरदीप सप्पल और गौरव पांधी का नाम शामिल है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस आलाकमान इन चार समन्वयकों के साथ एक ऐसी टीम बनाने जा रहा है, जो मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए ढाल की तरह काम करते रहेंगे.

नासिर हुसैन

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के चार समन्वयकों में प्रमुख नासिर हुसैन 2018 से राज्यसभा के सदस्य हैं और वे कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के दौरा मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रचार प्रबंधक थे. उन्होंने अंतरराष्ट्ररीय राजनीति में पीएचडी की हुई है. नासिर हुसैन खड़गे के संपर्क में तब आए, जब वे कर्नाटक में मंत्री थे. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के कार्यकाल में जब मल्लिकार्जुन खड़गे श्रम मंत्री थे, तब नासिर हुसैन बाल श्रम बोर्ड के उपाध्यक्ष थे. नासिर हुसैन के बारे में यह कहा जाता है कि कांग्रेस में नासिर हुसैन को दिवंगत नेता ऑस्कर फर्नांडीज का वरदहस्त प्राप्त था. वर्ष 2004 में आई सुनामी के बाद ऑस्कर फर्नांडीज की सिफारिश पर ही नासिर हुसैन को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पुनर्विकास करने वाली टीम का हिस्सा बनाया गया था.

प्रणव झा

इसके बाद नंबर आता है प्रणव झा का. प्रणव झा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग से जुड़े हुए हैं और पार्टी में ब्रीफिंग के साथ ही टेलीविजन चैनलों में प्रसारित कार्यक्रमों में पैनल में शामिल होने वाले पार्टी के नेताओं के नाम तय करने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. प्रणव झा ने वर्ष 2016 के दौरान भारतीय राजनीति में कदम रखा था. उस समय युवा कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रणव झा को जमीनी रिपोर्ट तैयार करने और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस्तेमाल किया और उन्हें 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य चुनाव पर्यवेक्षक बनाया. बाद में उन्हें युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम सौंपा. प्रणव झा का मल्लिकार्जुन खड़गे से पुराना नाता रहा है.

गुरदीप सप्पल

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के पूर्व ओएसडी, राज्यसभा टीवी के प्रधान संपादक और पूर्व सीईओ गुरदीप सप्पल 2020 में औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय से जुड़े चार एआईसीसी समन्वयकों में से वह पार्टी में सबसे नए सदस्य हैं. यहां तक ​​कि जब वे राज्यसभा टीवी में थे, तब अक्सर उनके द्वारा पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ कार्यभार संभालने की खबरें सामने आती थीं. 2017 में राज्यसभा टीवी छोड़ने के बाद उन्होंने स्वराज एक्सप्रेस को लॉन्च किया, जिसकी प्रबंध संपादक अमृता राय बनीं. अमृता राय राज्यसभा टीवी में एंकर थीं और अभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी हैं. एक नौकरशाह से पत्रकार और फिर राजनेता बने गुरदीप सप्पल का परिवर्तन एक विवाद से पहले हुआ था, जब 2019 में उन्हें राज्यसभा टीवी के लिए फिल्म ‘राग देश’ के निर्माण पर राज्यसभा सचिवालय द्वारा नोटिस दिया गया था. सप्पल ने किसी भी दोषी से इनकार किया था.

Also Read: Gujarat Elections से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जारी किए 8 संकल्प, जनता से किया ये वादा
गौरव पांधी

गौरव पांधी कांग्रेस के लिए एक जाने-माने सोशल मीडिया मोबलाइजर हैं. हालांकि, वह औपचारिक रूप से 2013 में ही पार्टी में शामिल हुए, एक कांग्रेस कार्यकर्ता (शुरू में अनौपचारिक) के रूप में उनके दिन तब शुरू हुए जब उन्होंने और अन्य लोगों के एक समूह ने 2011-12 के आसपास दिल्ली और देश के कुछ हिस्सों में लोकपाल आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थक पोस्ट पोस्ट करना शुरू कर दिया. एक बैंकर से संचार पेशेवर बने गौरव पांधी एक निजी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी में अपनी नौकरी छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए और 2013 में कांग्रेस सोशल मीडिया टीम की स्थापना करने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 2017 में पार्टी से ब्रेक लिया और 2020 में फिर से जुड़ गए, जब उन्हें सोशल मीडिया विभाग के लिए राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें