गोमिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार नायक के समर्थन में शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर उच्च विद्यालय के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के गठन हुए 19 वर्ष हो गये हैं और 5 वर्ष तक राज्य में मेरे नेतृत्व में सरकार ने पूरी मजबूती के साथ विकास के कार्य करते हुए बेदाग सरकार दी है.
जमशेदपुर पूर्वी झारखंड की सबसे हॉट सीट. इस सीट से सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव लड़ रहे हैं. रघुवर को टक्कर दे रहे हैं उनके ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय. कांग्रेस की टिकट पर प्रो गौरव वल्लभ चुनाव लड़ रहे हैं और जेवीएम ने अभय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.