31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची में डुप्लीकेट राशन कार्डों की होगी जांच, डीडीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जिला में सुषुप्त एवं डुप्लीकेट राशन कार्ड की जांच की जायेगी. इसे लेकर शुक्रवार 22 मई को रांची समाहरणालय में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने बैठक की. बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक प्रखंड में डुप्लीकेट राशन कार्डधारी लाभुकों एवं सुषुप्त राशन कार्ड धारी लाभुकों के सत्यापन के बाद कार्ड रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया.

रांची : जिला में सुषुप्त एवं डुप्लीकेट राशन कार्ड की जांच की जायेगी. इसे लेकर शुक्रवार 22 मई को रांची समाहरणालय में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने बैठक की. बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक प्रखंड में डुप्लीकेट राशन कार्डधारी लाभुकों एवं सुषुप्त राशन कार्ड धारी लाभुकों के सत्यापन के बाद कार्ड रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया.

Also Read: फिर कोविड19 की चपेट में बोकारो, 31 दिन बाद 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि रांची जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित होने वाले लाभुकों की अधिकतम संख्या पूर्व से भारत सरकार द्वारा निर्धारित है, जिसमें वृद्धि नहीं की जा सकती. इसलिए छूटे हुए गरीब पात्र लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जिले में डुप्लीकेट एवं सुषुप्त राशन कार्ड धारी लाभुकों को सूची से हटाया जाना आवश्यक है.

रांची जिला में 89479 नये राशन कार्ड का आवेदन लंबित

रांची जिला में नये राशन कार्ड के कुल 89479 आवेदन लंबित हैं, जबकि 42684 संदिग्ध डुप्लीकेट यूआईडी वाले राशन कार्डधारी लाभुक हैं. साथ ही 5050 वैसे राशन कार्डधारी हैं, जिनके द्वारा पिछले 6 महीने से राशन का उठाव नहीं किया गया है.

जिला शिक्षा अधीक्षक रांची को जिले के सभी पीडीएस दुकान पर प्रधानाध्यापक/ शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश पूर्व में दिया गया था. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची को किसी प्रतिनियुक्त प्राध्यापक शिक्षक का स्थानांतरण होने पर अपने स्तर से आवश्यक संशोधित आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया.

Also Read: Jharkhand News : लद्दाख और पूर्वोत्तर के राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों को एयरलिफ्ट करके लाया जाये, पढ़े झारखंड की टॉप 5 खबरें

प्रतिनियुक्त प्रधानाध्यापक/शिक्षक संबंधित जन वितरण प्रणाली की दुकान से संबद्ध अवांछित डुप्लीकेट एवं सुषुप्त राशन कार्डधारी के लाभुकों की जानकारी लेंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, रांची जिला शिक्षा अधीक्षक, रांची, जिले के सभी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी अनुभाजन क्षेत्र, रांची सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें