29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शुरुआती बढ़त को बनाए नहीं रख सका शेयर बाजार, सेंसेक्स 168 अंक टूटकर हुआ बंद

30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 168.21 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 60,092.97 अंक पर बंद हुआ. एक समय सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 60,586.77 अंक तक गया.

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 168 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों का बाजार से पूंजी निकालना जारी रहने तथा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.

0.34 फीसदी टूटकर बंद हुआ निफ्टी

रिपोर्ट के अनुसार, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 168.21 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 60,092.97 अंक पर बंद हुआ. एक समय सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 60,586.77 अंक तक गया. बाद में इसमें गिरावट आई और कारोबार के दौरान यह 297.35 अंक तक नीचे चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 61.75 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,894.85 अंक पर बंद हुआ.

नुकसान में रहीं ये कंपनियां

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे.

Also Read: Stock Market : ग्लोबल मार्केट में तेजी से शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

थोक मुद्रास्फीति 22 महीने के निचले स्तर पर

इस बीच, थोक मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 22 महीने के निचले स्तर 4.95 प्रतिशत पर आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, खाने-पीने की चीज और कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने की वजह से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में घटकर 4.95 फीसदी पर आ गई. हालांकि, थोक कीमत आधारित मुद्रास्फीति नवंबर 2022 में 5.85 फीसदी और दिसंबर 2021 में 14.27 फीसदी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें