27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona Outbreak : झारखंड में लापरवाहियों का नतीजा- रांची के सभी कोनों तक पहुंच गया कोरोना

राजधानी के शहरी इलाके में लगातार हो रही लापरवाहियों का नतीजा है कि अब शहर के हर कोने तक कोरोना पहुंच चुका है. जहां कई जगहों पर लोग संयम नहीं बरत सके, वहीं कई स्तरों पर प्रशासन और खासकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना का जाल फैलता ही चला गया

रांची/गढ़वा : राजधानी के शहरी इलाके में लगातार हो रही लापरवाहियों का नतीजा है कि अब शहर के हर कोने तक कोरोना पहुंच चुका है. जहां कई जगहों पर लोग संयम नहीं बरत सके, वहीं कई स्तरों पर प्रशासन और खासकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना का जाल फैलता ही चला गया. रविवार को राज्य में कुल 16 संक्रमित मिले, जिनमें 13 रांची के दो गढ़वा जिले के और एक जामताड़ा का शामिल है.

Also Read: Live Weather Update 27 April : बिहार-झारखंड से लेकर असम तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, दो मई तक बारिश के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना

इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने की है. रांची में मिले संक्रमितों में रांची सदर अस्पताल की चार नर्स और एक महिला गार्ड शामिल है. इनमें से एक नर्स लोवाडीह में, दूसरी चुटिया के रामनगर में, तीसरी कांटाटोली के नेताजी नगर में और चौथी हरमू के इमली चौक में रहती है. वहीं, महिला गार्ड चुटिया के आनंदपुर में रहती है. उक्त नर्सों ने जिस महिला का प्रसव कराया था, वह पॉजिटिव निकली थी. उधर, गुरुनानक स्कूल परिसर में बने प्रशासन के कैंप कार्यालय में गाड़ी चलानेवाला ड्राइवर भी संक्रमित मिला है, जो पिस्का मोड़ की बांसटोली में रहता है.

Also Read: नीम, तुलसी व अमरूद की पत्तियां चबाएं, लाखों की दवा से छुटकारा पाएं

कैंप कार्यालय में ही काम करनेवाला 21 वर्षीय मजदूर भी संक्रमित मिला है. इसके अलावा हिंदपीढ़ी से छह संक्रमित भी शामिल हैं. इनमें मोती मस्जिद के दो, लेक रोड का एक, नाला रोड का एक व सेंट्रल स्ट्रीट के दो लोग शामिल हैं. वहीं, गढ़वा से भी दो संक्रमित बच्चे मिले हैं, जो यहां पूर्व में मिले युवक के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.झारखंड में कुल संक्रमित 83, तीन की मौत, 13 स्वस्थझारखंड में अब तक कोरोना के कुल संक्रमित 83 हैं.

Also Read: अंगूर, सेब सहित इन फलों को खाकर आप हो सकते हैं बीमार, जानें खाने का सही तरीका और समय

अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. धनबाद में भी दो संक्रमितों की दूसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में कुल एक्टिव केस 67 हो गये हैं. झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी रांची में हैं. रांची में 55 केस मिल चुके हैं, जिनमें दो की मौत हो चुकी है और छह ठीक हो चुके हैं. यानी सिर्फ रांची में ही कुल एक्टिव केस 47 हो गये हैं.

गढ़वा में संक्रमितों की संख्या तीन हुई : गढ़वा में मिले दो नये कोरोना संक्रमित पहले से कोरोना प्रभावित पठान टोली निवासी युवक के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. दोनों क्रमशः 10 और 12 साल के बच्चे हैं. इसके बाद गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है. गौरतलब है कि गढ़वा शहर के पठान टोली निवासी 22 वर्षीय एक युवक में कोरोना पॉजिटिव का मामला पिछले 21 अप्रैल को उजागर हुआ था. वहीं, उसके परिवार के 22 सदस्यों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कर उनका सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया था. रविवार शाम परिवार के दो बच्चे के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होते ही प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है

Also Read: जानें तरबूज के 9 फायदे और 4 नुकसान, ऐसे मरीज भूलकर भी नहीं खाएं ये फल

हिंदपीढ़ी से पलामू के इटहे गांव पहुंचे संक्रमित : पलामू के लेस्लीगंज प्रखंड कीजुरू पंचायत के इटहे गांव में जो तीन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, उनका कनेक्शन रांची के हिंदपीढ़ी से है. जानकारी के मुताबिक हिंदपीढ़ी में रह कर वे लोग फल व सब्जी बेचा करते थे. 11 अप्रैल को वे लोग रांची से अपने घर लौटे थे. जानकारी मिलने के बाद 12 अप्रैल को जुरू पंचायत भवन में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था और जांच के लिए सैंपल रांची भेजा गया था. जिसमें शनिवार की रात तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. प्रशासन अब इन तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी ले रही है, ताकि इन लोगों के संपर्क में आये लोगों को क्वारेंटाइन किया जा सके. वहीं इटहे गांव को सील कर दिया गया है.

सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से कई जच्चा-बच्चा अब संदिग्ध : सदर अस्पताल में रविवार को 10 से 12 महिलाआें का प्रसव कराया गया. इस कार्य में जो पांच नर्स शामिल थीं, उनका सैंपल लेने के बाद न तो उन्हें क्वारेेंटाइन किया गया और न ही उनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया गया, उल्टे उन्हें स्वास्थ्य कार्य में लगा दिया गया. इस बड़ी लापरवाही से सदर अस्पताल के आधा दर्जन डॉक्टर और तीन नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संदिग्ध हो गये.

वहीं, प्रसव कराने वाली महिलाएं और उनके नवजातों की जान भी सांसत में पड़ गयी है. सदर अस्पताल प्रबंधन ने डिलिवरी करानेवाली महिलाओं व बच्चों का सैंपल भी लिया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल पायेगा कि प्रसव करानेवाली महिलाएं संक्रमित हैं या नहीं. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन का कहना है डिलिवरी कराने से पहले डॉक्टर, नर्स और गर्भवती महिलाओं को सैंपल जांच के लिए लिये भेजा गया था.

Also Read: 2 रुपये की फिटकरी में इतने सारे गुण! दांत, बाल, घाव समेत इन रोगों में है फायदेमंद

क्वारेंटाइन मजदूर से गुरुनानक स्कूल में करायी मजदूरी, जांच में निकला पॉजिटिव : जो मजदूर रविवार को संक्रमित मिला है, वह क्वारेंटाइन में था. बावजूद इसके गुरुनानक स्कूल में बने कंट्रोल सेंटर में उससे मजदूरी करायी गयी. इस लापरवाही से वहां और कई लोगों के संक्रमित होने का खतरा सामने आ गया है. रविवार को ही गुरुनानक स्कूल कैंप कार्यालय में काम कर रहा एक ड्राइवर भी संक्रमित मिला है. मजदूर के मामले में प्रशासन ने कितनी बड़ी लापरवाही बरती है, इसे ऐसे समझा जा सकता है कि वह मजदूर ओड़िशा में मजदूरी करता था. वह गया का रहनेवाला है.

लॉकडाउन के बाद उसने फोन पर रांची के चुटिया में रहनेवाले अपने कुछ साथियों से बात की. तय हुआ कि सभी साथ में ही गया चलेंगे. इसके बाद मजदूर ओड़िशा से चला. रांची पहुंचने के बाद वह अपने साथियों के पास गया. स्थानीय लोगों ने चुटिया थाना को इसकी जानकारी दी. इस पर चुटिया थाना द्वारा कुल छह लोगों को 31 मार्च को पंजाबी भवन में क्वारेंटाइन किया गया. 15 अप्रैल तक इनके क्वारेंटाइन के 14 दिन पूरे हो गये. इसी दौरान गुरुनानक स्कूल में कंट्रोल रूम बनाया गया.

चुटिया थाने के ही एक पुलिसकर्मी ने मजदूरों को प्रस्ताव दिया कि वे गुरुनानक स्कूल में बनाये गये कैंप कार्यालय में काम करें. उन्हें मजदूरी भी मिलेगी और गया जाने का पास भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. मजदूर अपनी मजबूरी देख कर काम के लिए तैयार हो गये. वे कैंप कार्यालय में अधिकारियों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था करते थे.

साफ-सफाई का काम भी करते थे. 20 अप्रैल को टेस्ट के लिए मजदूर के स्वाब का सैंपल लिया गया. इस दौरान भी मजदूर गुरुनानक स्कूल में काम करते रहे. रविवार को रिपोर्ट आयी, इसमें कैंप कार्यालय के दो लोग संक्रमित पाये गये. इनमें एक मजदूर भी है. अब दोनों को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया है

राज्य में कोरोना के संक्रमण की स्थिति

जिला पॉजिटिव मौत

रांची 55 2

बोकारो 10 01

हजारीबाग 3 00

धनबाद 02 00

गिरिडीह 02 00

सिमडेगा 02 00

देवघर 02 00

गढ़वा 03 00

पलामू 03 00

कुल 82 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें