32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए जल्द शुरू होगा विकास कार्य, अधूरी योजनाओं के लिए एक महीने का वक्त

रेलवे रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए किये गये प्लान पर भी चर्चा की गयी. एजीएम ने पूरे प्लान को समझकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये है और कहा कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने में कोई कमी न हो और समय सीमा पर सारा काम किया जाये.

हाजीपुर मुख्यालय के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) तरुण प्रकाश ने रविवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. एजीएम ने गया रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर, पूछताछ कार्यालय, महिला प्रतीक्षालय व पुरुष प्रतीक्षालय आदि का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हर काम समय पर करें, ताकि गया जंक्शन पर आने जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. एजीएम ने कहा कि हर एक योजना का स्ट्रक्चर तैयार करके कार्य को पूरा करें. हर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को हर सुविधा प्रदान की जायेगी. यही नहीं, डेल्हा साइड विकास का काम तेजी से करने का भी निर्देश दिया है.

वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के प्लान पर चर्चा

रेलवे रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए किये गये प्लान पर भी चर्चा की गयी. एजीएम ने पूरे प्लान को समझकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये है और कहा कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने में कोई कमी न हो और समय सीमा पर सारा काम किया जाये. वहीं, ट्रेनों का परिचालन करने से पहले हर सिस्टम की जांच का निर्देश दिया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश कुमार पांडेय ने अपर महाप्रबंधक के आने से पहले गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. जहां-तहां कमियों को दूर किया. डीआरएम ने कहा कि योजनाओं काे पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है. गया रेलवे स्टेशन से लेकर डेल्हा साइड तक डीआरएम ने निरीक्षण किया.

वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए जल्द होगा विकास का काम शुरू

गया रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान एजीएम ने कहा कि स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए हर काम जल्द से जल्द पूरे किये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर नयी बिल्डिंग बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया है. वहीं इंजीनियरिंग विभाग की टीम को कई निर्देश दिये गये हैं.

Also Read: गया जंक्शन के डेल्हा साइड को स्मार्ट बनाने के लिए तेजी से हो रहा काम, जल्द तैयार होगा रिजर्वेशन काउंटर
अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए मिला एक महीना का वक्त

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए एक महीने का वक्त दिया गया है. एक महीने के अंदर छोटी-छोटी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि गया रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले रेल यात्रियों को सुविधा मिल सकें. उन्होंने कहा कि लिफ्ट व एस्केलेटर बंद न रहे. 24 घंटे एस्केलेटर चालू रखने का निर्देश दिया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें