26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

करोड़पति बॉस बना डिलीवरी बॉय, घर-घर पहुंचाया खाना, अपने ही ऑफिस से मिला पहला ऑर्डर

Zomato: लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या को धूमधाम से मनाया, लोगों ने देर रात तक पार्टी की और खाना खाएं. ऐसे में जोमोटो भी 31 दिसंबर की रात पूरी तरह बीजी रहा. लोगों ने देर रात तक बिरीयानी से लेकर पिज्जा ऑर्डर किए.

Zomato: लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या को धूमधाम से मनाया, लोगों ने देर रात तक पार्टी की और खाना खाएं. ऐसे में जोमोटो भी 31 दिसंबर की रात पूरी तरह बीजी रहा. लोगों ने देर रात तक बिरीयानी से लेकर पिज्जा ऑर्डर किए. ऐप पर फूड ऑर्डर इतनी बढ़ गई थी कि जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल खुद ने काम संभाल ली और खाना डिलीवर करने पहुंचे. इस मजेदार बातों की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर दी.

जोमैटो के सीईओ ने किया ट्वीट

गोयल ने 31 दिसंबर को ट्विटर पर जानकारी दी कि कैसे वह खुद कुछ ऑर्डर देने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा “अभी मैं खुद कुछ ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा हूं. उन्होंने डिलीवरी एजेंट वाली लाल जैकेट पहने हुए अपनी एक तस्वीर साझा की, अपने इस अनुभव के बारे में उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि काम से एक घंटे का ब्रेक लेकर फूड डिलीवरी करने पहुंचे.


अपने ऑफिस से मिला पहला ऑर्डर

खास बात है कि उनको अपना पहला ऑर्डर जोमैटो के ऑफिस का ही मिला. इसके बाद उन्होंने और 4 ऑर्डर डिलीवर किए. जिनमें एक बुजुर्ग दंपति तक भी खाना पहुंचाया जो अपने पोते के साथ नए साल की खुशी मना रहे थे. फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने नए साल पर 31 दिसंबर को 20 लाख से अधिक ऑर्डर डिलीवर किया. जो फूड डिलीवरी का नया रिकॉर्ड बन गया. कंपनी के सीईओ दीपेंदर गोयल ने इन बातों की खुद जानकारी दी कि आज जितने ऑर्डर हमने डिलीवर किए, वो पहले 3 सालों के कुल ऑर्डर के बराबर है.

Also Read: Aloo Masala Sandwich Recipe: ठंड में चाय के साथ खाएं मसाला सैंडविच, ये है आसान तरीका
जोमैटो को बड़ा झटका

इस बड़ी कामयाबी के बीच जोमैटो को बड़ा झटका लगा है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पिछले कुछ समय में कंपनी से कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा देकर बाहर निकले हैं और गुंजन पाटीदार का इसी कड़ी में एक और नया नाम हैं. इससे पहले एक और फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने भी बताया था कि उसे भी नये साल के मौके पर ढेरो ऑर्डर मिले थे. स्विगी ने 31 देशभर में 3.50 लाख बिरयानी और ढाई लाख से ज्यादा पिज्जा के ऑर्डर डिलीवर किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें