29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों को तमाम बैंकिंग सेवाएं देगा DBS, इंटरेस्ट रेट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और सरकार के हस्तक्षेप के बाद संकटग्रस्त 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) का खुद में विलय कराने वाली सिंगापुर की डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी डीबीएस बैंक इंडिया ने एलवीबी के ग्राहकों को भरो दिया है कि वह उन्हें तमाम बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएगी. डीबीएस बैंक इंडिया ने सोमवार को कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) के ग्राहकों को सभी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी.

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और सरकार के हस्तक्षेप के बाद संकटग्रस्त 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) का खुद में विलय कराने वाली सिंगापुर की डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी डीबीएस बैंक इंडिया ने एलवीबी के ग्राहकों को भरो दिया है कि वह उन्हें तमाम बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएगी. डीबीएस बैंक इंडिया ने सोमवार को कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) के ग्राहकों को सभी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी.

संकट में फंसे लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक इंडिया में विलय करा दिया गया है. इसके साथ ही, डीबीएस बैंक इंडिया ने कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों के लिए फिलहाल बचत खाते और सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. डीबीएस बैंक इंडिया ने बयान में कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी डीबीएस बैंक इंडिया में विलय हो गया है.

27 नवंबर से हट गई एलवीबी पर लगी रोक

सरकार और रिजर्व बैंक ने बैंकिंग नियमन कानून, 1949 की धारा 45 में विशेष अधिकारों के तहत एलवीबी का डीबीएस बैंक इंडिया में विलय किया गया है. यह विलय 27 नवंबर से प्रभावी हुआ है. इस विलय से लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं, ग्राहकों और कर्मचारियों को अनिश्चितता के दौर के बाद राहत मिली है. लक्ष्मी विलास बैंक पर लगाई रोक भी 27 नवंबर से हट गई है. इसके साथ ही, सभी शाखाओं, डिजिटल माध्यमों और एटीएम का परिचालन सामान्य हो गया है.

अगले आदेश तक पुराना ब्याज ही दिया जाएगा

डीबीएस बैंक इंडिया ने कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों को सभी बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी. उन्हें अगले नोटिस तक बचत खातों और एफडी पर वही ब्याज मिलेगा, जो पूर्ववर्ती लक्ष्मी विलास बैंक द्वारा दिया जा रहा था. बयान में कहा गया है कि लक्ष्मी विलास बैंक के सभी कर्मचारी अब डीबीएस बैंक इंडिया के कर्मचारी होंगे. उनके लिए सेवा शर्तें वही रहेंगी, जो लक्ष्मी विलास बैंक में लागू थीं.

कुछ महीने में पूरी हो जाएगी एकीकरण की प्रक्रिया

सिंगापुर के डीबीएस समूह की भारतीय इकाई ने कहा है कि वह लक्ष्मी विलास बैंक की प्रणाली और नेटवर्क के डीबीएस के साथ एकीकरण के लिए एलवीबी के सहयोगियों के साथ काम कर रही है. यह एकीकरण की प्रक्रिया अगले कुछ महीने में पूरी हो जाएगी. डीबीएस बैंक इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरजीत शोम ने कहा कि एलवीबी के विलय से उसके ग्राहकों और कर्मचारियों को स्थिरता मिलेगी. इससे हमारे ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी. साथ ही, उन शहरों में भी हमें पहुंच उपलब्ध होगी, जहां अभी हमारी मौजूदगी नहीं है.

Also Read: PMGKY : आज रात 12 बजे के बाद खत्म जाएगी सरकार की इस स्कीम की डेडलाइन, 1 दिसंबर से 80 करोड़ परिवार को फ्री में नहीं मिलेगा अनाज

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें