36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हलद्वानी में फिर चलेगा बुलडोजर, बोलीं डीएम नैनीताल वंदना सिंह- पुलिस बल और प्रशासन ने किसी को उकसाया नहीं

हल्द्वानी हिंसा में चार लोगों की जान गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग सड़कों पर उतर गये थे. इन्होंने बैरिकेड तोड़ते और विध्वंस की कार्रवाई में लगे पुलिसकर्मियों के साथ बहस की और हिंसा शुरू हो गई. जानें क्या हुआ उत्तराखंड के हल्द्वानी में

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को हिंसा हुई जिसमें चार लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार यहां नगर निगम ने जेसीबी मशीन लगाकर अवैध मदरसा एवं नमाज स्थल को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में हिंसक स्थिति पैदा हो गई. इसे देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. हलद्वानी हिंसा को लेकर डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने एक प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने कहा कि आप (वीडियो में) देख सकते हैं कि पुलिस बल और प्रशासन किसी को उकसा नहीं रहा है या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद हलद्वानी में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. सभी को नोटिस दिया गया और सुनवाई के लिए समय दिया गया. कुछ ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

खाली संपत्ति में दो स्ट्रक्चर बने हैं

डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने यह एक खाली संपत्ति है जिसमें दो स्ट्रक्चर बने हैं. यह रिलीजियस स्ट्रक्चर के रूप में रजिस्टर्ड नहीं है. इसे ऐसी कोई मान्यता नहीं दी गई है. कुछ लोग स्ट्रक्चर को मदरसा कहते हैं. उन्होंने कहा कि स्ट्रक्चर को गिराने का काम आगे जारी रहेगा. क्योंकि संपत्तियों पर कोई स्टे नहीं लगाया गया है. अतिक्रमण हटाने की कानूनी प्रक्रिया विभिन्न स्थानों पर की जा रही है और इसलिए यहां भी ऐसी कार्रवाई प्रशासन की ओर से की जा रही है. शांति के साथ पुलिस और प्रशासन अपना काम कर रहा था. इसके बाद हमला किया गया.

Also Read: उत्तराखंड : हल्द्वानी हिंसा में 4 की मौत, लगा कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद

हिंसा में चार लोगों की जान गई

उत्तराखंड एडीजी कानून एवं व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा में चार लोगों की जान गई जबकि 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस हिंसा के बाद नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने हल्द्वानी में तत्काल कर्फ्यू लगाने के साथ-साथ विकासखंड के सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रखने के आदेश जारी किया. रात 9 बजे के बाद शहर की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें