27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Chhath Puja 2022 : पटना में अर्ध देने के लिए तैयार हैं छठ घाट, इन घाटों पर पूजा करने में होगी सुविधा

पटना में नगर निगम की ओर से घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने के साथ अस्थायी शौचालय, पेयजल की व्यवस्था हो गयी है. सुरक्षा के लिए पानी में बैरिकेडिंग कर तार का घेरा लगाया गया है.

पटना में छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए गंगा किनारे के घाट तैयार है. घाटों पर व्रती पहुंच कर पूजा कर सकेंगे. घाटों पर लाइट लगने के साथ जगमगाने लगा है. गंगा पथ से 10 घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता तैयार किया गया है. घाट पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. छठ व्रतियों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है.

घाट पर उपलब्ध होगी हर तरह की व्यवस्था 

नगर निगम की ओर से घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने के साथ अस्थायी शौचालय, पेयजल की व्यवस्था हो गयी है. सुरक्षा के लिए पानी में बैरिकेडिंग कर तार का घेरा लगाया गया है. वाहन से आने वाले व्रतियों के लिए पार्किंग की सुविधा मुहैया करायी गयी है. घाट पर आने वाले भीड़ पर नजर बनाये रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से इसकी मॉनिटरिंग होगी. प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. घाटों पर पहुंचने वाले रास्ते हैलोजन लाइट लगा कर रोशनी की का इंतजाम किया गया है.

  • शिवा घाट: शिवा घाट के समतल होने से व्रतियोंं को वहां पहुंच कर पूजा करने में सुविधा होगी. लगभग सौ मीटर में फैले घाट पर हजारोंं व्रती अर्घ दे सकेंगे.

  • मीनार घाट: लगभग सवा सौ मीटर में फैले मीनार घाट पर पाटी पुल से होकर व्रती वहां पहुंचेंगे. घाट पर सारी तैयारियां पूरी हो गयी है. भीड़ की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं.

  • पाटी पुल घाट: दीघा की ओर से आनेवाले पाटी पुल से होकर घाट पर पहुचेंगे. पाटलि पथ से भी घाट पर जाने के लिए रास्ता तैयार किया गया है. घाट को समतल बनाने के लिए जेसीबी को लगाया गया.

  • जनार्दन घाट: जनार्दन घाट से सटे लाल कपड़ा लगा कर लोगोंं को सचेत किया गया है. उस हिस्से में लोगों को नहीं जाना है. पानी में बैरिकेडिंग के साथ लोहे के तार लगा कर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.

Also Read: Chhath Puja 2022: पटना में सज गया फलों का बाजार, 15 से 20 फीसदी तक हुआ महंगा, जानें रेट

  • रोटरी के पास पार्किंग व्यवस्था: शिवा, मीनार, पाटी पुल, जनार्दन घाट पर वाहन से पहुंचने वाले के लिए जेपी सेतु रोटरी के पास पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वाहन लगाने के बाद वहां से लोग पैदल घाट पर जायेंगे.

  • बिन्द टोली घाट: बिन्द टोली घाट पर मिट्टी डाल कर उसे कंपलीट किया गया है. गंगा पथ से घाट पर जाने की सुविधा है. लगभग 100 मीटर में फैले घाट पर सारी तैयारियां पूरी हो गयी है.

  • जेपी सेतु घाट: जेपी सेतु के ठीक बगल में घाट पर जाने के लिए गंगा पथ से सुविधा दी गयी है. इसके लिए बैरियर को हटाया गया है. गंगा पथ से घाट की दूरी लगभग सौ मीटर है. अटल पथ से बांयी ओर से भी घाट पर पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता है.

Also Read: सुलतानगंज के बाद अब मुजफ्फरपुर में दिखा मगरमच्छ, छठ घाट बना रहे युवक को निगला, लोगों में दहशत

  • घाट नंबर 93 पर जाने के लिए रास्ता तैयार: गंगा पथ से घाट नंबर 93 पर जाने के लिए रास्ता तैयार हो गया है. गंगा पथ से घाट की दूरी लगभग 150 मीटर है. गंगा पथ के दक्षिण से आनेवाले पैदल लोगों के लिए बैरियर को हटा दिया गया है. ताकि लोग सड़क पार कर घाट पर पहुंच सके.

  • घाट नंबर 88: घाट नंबर 88 पर जाने के लिए घाट नंबर 93 के लिए बने रास्ते का होकर लोग पहुंच सकते हैं. इसके अलावा गंगा पथ के दक्षिण से आनेवाले अंडरपास से भी पहुंचेंगे.

  • घाट नंबर 83: घाट नंबर 83 पर जाने के लिए अंडरपास से लोग पहुंच सकते हैं. दीघा हाट की ओर से भी रास्ता तैयार किया गया है. वहां से घाट की दूरी लगभग डेए़ किलोमीटर है. गंगा पथ अंडरपास से घाट की दूरी लगभग दो सौ मीटर है.

Also Read: Patna : छठ पर घर जाने की जद्दोजहद, किराया देने के बाद भी नहीं मिल रही सीट, बसों में ठूंस कर जा रहे यात्री

  • कुर्जी बालू घाट: कुर्जी बालू घाट पर जाने के लिए घाट नंबर 93 की ओर से बना रास्ता बढ़िया है. घाट पर जाने के लिए कुर्जी मोड़ से भी रास्ता है. लेकिन बीच में कहीं-कहीं कीचड़ है. उसे दुरुस्त करने के लिए मिट्टी डालने का काम होगा.

  • कुर्जी घाट: कुर्जी मोड़ से घाट पर जाने के लिए रास्ता है. लेकिन बीच-बीच में कीचड़ होने से परेशानी हो सकती है. उसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है. कुर्जी मोड़ से घाट पर जाने के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी तय करना है.

  • एलसीटी घाट पर रास्ता तैयार: एलसीटी घाट से होकर गंगा किनारे पहुंचने के लिए रास्ता तैयार किया गया है. गंगा पथ अंडरपास से होकर लोग घाट किनारे पहुंच सकते हैं. एलसीटी घाट से गंगा किनारे जाने के लिए लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय करना होगा. एलसीटी घाट से गंगा पथ जाने के लिए तैयार हो रहे रास्ते से लोग पैदल जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें