36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पलांमू के छतरपुर पंचायत कार्यालय द्वारा संचालित 13 वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे, चालकों के पास DL तक नहीं

छतरपुर नगर पंचायत द्वारा खरीदी गयी जेसीबी ट्रैक्टर–टैंकर, दो टाटा मैजिक, टिप्पर आठ, सेक्शन मशीन वाहन एक व गेटिंग मशीन लगी एक गाड़ी खरीदी गयी है. लेकिन अभी तक संबंधित छोटी-बड़ी वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है.

छतरपुर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा 13 वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के विगत तीन वर्षों से संचालित हो रही है. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. सूत्रों के अनुसार वाहन चलाने वाले चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. नगर पंचायत कार्यालय द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 से लेकर अब तक 2023 तक 13 वाहनों की खरीदारी की गयी है,

जिसमें एक जेसीबी ट्रैक्टर–टैंकर, दो टाटा मैजिक, टिप्पर आठ, सेक्शन मशीन वाहन एक व गेटिंग मशीन लगी एक गाड़ी खरीदी गयी है. लेकिन अभी तक संबंधित छोटी-बड़ी वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है. सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है, वहीं पुलिस निरंतर वाहन चेकिंग अभियान चला जा रहा है. नगर पंचायत कार्यालय का वाहन बिना नंबर और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाये जा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि जबकि दूसरे विभाग के बड़े अधिकारियों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन होता है. लेकिन नगर पंचायत द्वारा नियमों को ताख़ पर रखकर काम किया जा रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर वेदिया से कई बार संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. नगर पंचायत के सिटी मैनेजर जीतेश रंजन ने बताया की नगर पंचायत द्वारा क्रय की गयी गाड़ी का टैंपरोरी नंबर लिया गया था.विभाग अपने अनुसार वाहन का रजिस्ट्रेशन करायेगी.जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें