31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Chetan Chauhan Profile: जानें, अर्जुन अवार्डी चेतन चौहान के खेल व राजनीतिक करियर के बारे में…

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान (Chetan Chauhan) का कोविड-19 संबंधित दिक्कतों के कारण रविवार को निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान के परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है. विनायक मेलबर्न से शाम तक यहां पहुंचेगा. चौहान को कोविड-19 (Covid 19) पॉजिटिव पाये जाने के बाद 12 जुलाई को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था. हालत खराब होने पर उन्हें मेंदाता में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया.

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान (Chetan Chauhan) का कोविड-19 संबंधित दिक्कतों के कारण रविवार को निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान के परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है. विनायक मेलबर्न से शाम तक यहां पहुंचेगा. चौहान को कोविड-19 (Covid 19) पॉजिटिव पाये जाने के बाद 12 जुलाई को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था. हालत खराब होने पर उन्हें मेंदाता में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया.

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित चेतन चौहान कई सालों तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे. सुनिल गावस्कर के साथ उनकी जोड़ी की खूब चर्चा होती थी. बाद में कई और क्रिकेटरों की तरह चौहान ने खेल के साथ-साथ राजनीति में भी काफी सफलता पाई. वह अभी मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री थे. चेतन चौहान उत्तर प्रदेश के अमरोहा से दो बार सांसद भी रहे हैं. वर्तमान में वह अमरोहा की नोगांवा सहादात सीट से विधायक थे.

खेल करियर

चौहान टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज थे. इसके साथ ही वह राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 7 वनडे खेले. 25 दिसंबर 1969 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया. वहीं, उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट भी न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 13 मार्च 1981 को खेला. वनडे इंटरनेशनल में चौहान पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ 1 अक्टूबर 1978 को अपना पहला मैच खेला. चौहान ने अपना अंतिम वनडे मैच 15 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला.

Also Read: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन

40 टेस्ट मैचों में चौहान ने 31.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2084 रन बनाये. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 16 अर्द्धशतकीय पारी खेली. उनका सर्वोत्तम स्कोर 97 रहा. जबकि, उन्होंने 7 वनडे इंटरनेशनल में 21.85 की औसत से 153 रन बनाये. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 46 रहा. इसके साथ ही चौहान ने 179 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी अपना खेल दिखाया. गेंदबाजी की बात करें तो चौहान ने टेस्ट क्रिकेट में 174 गेंद फेंके और दो विकेट लिए.

चौहान, सुनील गावस्कर के साथ जोरदार ओपनिंग करते थे. 1977-1979 के ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन था. हालांकि, चौहान कभी शतक नहीं बना सके. 8-10 बार 90 रन के आसपास आउट हुए थे. 1979 के लाहौर टेस्ट में दोनों ने लगभग 193 की साझेदारी की थी. दोनों 93 और 97 पर गलत आउट दिये गये थे. उसी प्रकार ओवल टेस्ट में दोनों ने 212 रन की साझेदारी की थी.

राजनीतिक करियर

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति में अपना दम दिखाया. वह दो बार लोकसभा सांसद रहने के अलावा मौजूदा समय में उत्‍तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्‍मेदारी निभा रहे थे. चौहान उत्तर प्रदेश के अमरोहा से दो बार सांसद रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा की पिछली चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर अमरोहा से ही चुनाव जीता और विधायक बने.

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट में उन्हें मंत्री पद भी दिया गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी नहीं रहे. यह मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए और उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. वे जितने लोकप्रिय खिलाड़ी थे, उतने ही लोकप्रिय जन नेता भी थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चेतन चौहान के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया. उन्होंने यूपी में भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया. मैं उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें