34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

‘डरें नहीं, हम हैं न…’ पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले सेंट्रल फोर्सेस ने किया फ्लैग मार्च

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने बीरभूम के कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च किया. शनिवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम बीरभूम पहुंची. फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने लोगों से बिना डरे वोट देने का आह्वान किया.

बोलपुर, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले केंद्रीय बलों ने बीरभूम के कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च किया. शनिवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम बीरभूम जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के गढ़ बोलपुर पहुंची. इस दौरान सुबह से ही बोलपुर के कई पंचायत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की टुकड़ी ने रूट मार्च किया. इसके साथ ही केंद्रीय बलों की ओर से इलाके के मतदाताओं को निर्भय होकर वोट देने का भी आह्वान किया गया.

मौके पर बोलपुर एसडीपीओ समेत बोलपुर थाना के प्रभारी आदि ने केंद्रीय बलों के अधिकारियों को लेकर इलाकों से परिचय करवाया और उस इलाके के समस्त रूट से अवगत कराया गया. बताया जाता है कि राज्य में बीरभूम जिला संवेदनशील जिलों में आता है. पिछले पंचायत चुनाव में यहां पर विरोधियों को नामांकन पत्र तक दाखिल नहीं करने दिया गया. जिले के समस्त पंचायतों में तृणमूल ने ही कब्जा जमाया था. इस बार पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही कई हिंसा की घटनाएं हुई. विपक्ष की ओर से किए गए याचिका के बाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद केंद्रीय बलों को पंचायत चुनाव में उतारा गया है.

निर्भय होकर वोट देने का आह्वान

केंद्रीय बल आज बोलपुर के साथ सिउड़ी में भी पहुंची है. बोलपुर के राईपुर अंचल में सुबह से ही केंद्रीय बलों की ओर से रूट मार्च शुरू कर दिया गया है. बोलपुर के एसडीपीओ निखिल अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय बलों ने रूट मार्च चलाया. स्थानीय ग्रामीणों और मतदाताओं को केंद्रीय बलों द्वारा निर्भय होकर वोट देने का आह्वान किया गया. इस दौरान केंद्रीय बल के जवानों और अफसरों ने घर-घर पहुंच कर लोगों को अपने घर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया.

स्थानीय मतदाताओं में अब भी भय और आतंक

केंद्रीय बलों ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या है तो वे उनसे आकर कहें. हालांकि, स्थानीय मतदाताओं में अभी भी भय और आतंक देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्रीय बलों के आने से उन्हें मतदान केंद्र में वोट देने के लिए सुरक्षा प्रदान किया जाएगा, लेकिन घर लौटने पर क्या होगा यह कोई नहीं जानता. इसी आशंका को लेकर स्थानीय मतदाताओं में अब भी भय और आतंक है. सुपूर ग्राम में भी केंद्रीय बलों ने रूट मार्च चलाया. जिले के ही रामपुरहाट दो ब्लॉक के माड़ग्राम ब्लॉक में भी सीआईएसएफ को उतारा गया है. आज यहां भी इलाका डोमिएशन केंद्रीय वाहिनी ने किया.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव: केंद्रीय बलों की तैनाती मामले में सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका, HC का आदेश बरकरार

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें