31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार लोक सेवा आयोग के लिए मांगे गये हैं आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (सिविल) के 31 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल पदों में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (सिविल) के 31 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल पदों में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. आवेदन शुल्क 31 मार्च तक चुकाना होगा. पूर्ण रूप से भरे आवेदन फॉर्म को सब्मिट करने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल 2020 है. हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा. अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जायेंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे.

श्रेणी के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण

अनारक्षित, पद : 04

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पद: 03

अनुसूचित जन-जाति, पद : 01

अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 03

पिछड़ा वर्ग, पद : 14

पिछड़े वर्ग की महिलाएं, पद : 06

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो. या

एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स या इंजीनियरिंग सोसाइटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ए एंड बी परीक्षा पास की हो.

सूचना : दूरस्थ शिक्षा से प्राप्त डिग्री मान्य नहीं होगी.

वेतनमान : लेवल 9 के अनुसार और साथ में ग्रेड-पे 5400 रुपये.

आयु सीमा

न्यूनतम 21 वर्ष हो. अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष है.

अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित है.

पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष.

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष.

उम्र सीमा की गणना 01 अगस्त 2010 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा छह प्रश्नपत्र होंगे जो बहुविकल्पीय होंगे.

इसमें प्रश्नपत्र से 100 अंक के प्रश्न होंगे और कुल अंक 600 होगा.

प्रथम प्रश्न पत्र, सामान्य अंग्रेजी, दूसरा सामान्य हिन्दी,तीसरा सामान्य अध्ययन और चौथा सामान्य अभियांत्रिकी का होगा.

पांचवा और छठा प्रश्न पत्र वैकल्पिक विषय का होगा.

सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिन्दी के प्रश्न पत्र के अंक मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे लेकिन इनमें पास करना अनिवार्य होगा.

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये.

बिहार के मूल निवासी एससी,एसटी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये.

दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये.

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

ऐसे करें आवेदन

वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर लॉगइन करें. होमपेज पर आपको दिनांक 05-03-2020 के तहत इंपॉर्टेंट नोटिस, एडवर्टाइजमेंट एंड सिलेबस फार द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)…(Advt. No. 03/2020) लिंक नजर आयेगा.

इस लिंक में एडवटाईजमेंट ऑपशन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें.

इसके बाद होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें. अब नया वेबपेज खुलगा. यहां दिए गए ‘बीपीएससी ऑनलाइन एप्लीकेशन’ लिंक पर क्लिक करें.

इस तरह से ऑनलाइन से संबंधित वेबपेज खुलेगा. यहां आपको ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ और ‘लॉगइन’ टैब नजर आएंगे. सबसे पहले ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें. अब आवेदित पद के सामने मौजूद ‘अप्लाई’ बटन पर क्लिक करें.

ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा. यहां विज्ञापन नंबर जांच लें. फिर मांगी गई जानकारियां दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें.

अब आवेदक को एक ई-मेल प्राप्त होगा. इसमें आवेदक का यूजर नेम, पासवर्ड और लॉगइन लिंक होगा. इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से ‘लॉगइन’ करें.

अब डैशबोर्ड पर नीचे बाईं ओर दिए गए ‘क्लिक फॉर डाउनलोड चालान’ बटन पर क्लिक करें. इसका प्रिंटआउट लेकर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर दें.

इसके बाद फिर से लॉगइन करें. अब डैशबोर्ड पर नीचे की ओर मौजूद ‘अपडेट चालान डिटेल्स’ में बने विभिन्न बॉक्स में मांगी गई जानकारियां दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें.

चालान की डिटेल्स सब्मिट करने के 24 घंटे बाद फिर से लॉगइन करें. अब ‘क्लिक फॉर एप्लिकेशन फॉर्म’ बटन पर क्लिक करें.

ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. अब यहां शेष जानकारियां दर्ज करें. साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें. ये दोनों फाइल जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए.

इसके बाद पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचने के लिए ‘प्रीव्यू’ बटन पर क्लिक करें.

अगर फॉर्म में कुछ सुधार करना है तो कर सकते हैं. सभी जानकारियां सही होने पर अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आवेदक दोबारा लॉगइन कर यह सुनिश्चित कर लें कि डैशबोर्ड से ‘क्लिक फॉर एप्लिकेशन फॉर्म’ बटन हट गया हो.

अब यहां मौजूद ‘डाउनलोड फॉर्म’ टैब पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आपका भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा. इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

अब इसे मांगे गए प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों के साथ निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से तय पते पर भेज दें.

खास तारीखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 25 मार्च 2020

परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख : 31 मार्च 2019

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख : 09 अप्रैल 2020

आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 16 अप्रैल 2020

अधिक जानकारी के लिए लॉगइन करें

वेबसाइट : www.bpsc.bih.nic.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें