28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जूड़ शीतल के अवसर पर ईंट पत्थर से खेल

जिला के सदर अनुमंडल क्षेत्र के कई जगहों पर जूड़शीतल के मौके पर रविवार को रोड़ेवाजी व पत्थरबाजी का खेल खेला गया.

मधुबनी. जिला के सदर अनुमंडल क्षेत्र के कई जगहों पर जूड़शीतल के मौके पर रविवार को रोड़ेवाजी व पत्थरबाजी का खेल खेला गया. इस मौके पर रहिका,राजनगर एवं कलुआही प्रखंड क्षेत्र के मध्य नाजिरपुर, डोकहर, बेल्हवार, बेलाही, अमादा एवं हरिनगर के मध्य में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी का खेल हुई. जूड़शीतल के दिन सौ साल पुराना अंधविश्वास के खेल को लोग परंपरागत तरीक़े से अभी तक मनाते आ रहे हैं. प्रशासन का कोई भी प्रयास इस खेल को समाप्त करने में विफल रहा है. खेल स्थल से पूरब दिशा में शिवीपट्टी, बेल्हवार,रशीदपुर, पहिहारपुर, बलहा सहित राजनगर और खजौली थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग एक तरफ़ रहते हैं और पश्चिम दिशा में बहरवन, बेलाही, नाजीरपुर, कनैल सहित कलुआही, रहिका और बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग एक तरफ़ रहते हैं. दोनों तरफ से पत्थरबाजी होती है. इस खेल की एक विशेषता यह है कि इस लड़ाई में खून होने के बाद भी आज तक इस लड़ाई को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं होता. पूर्वजों द्वारा जारी इस रिवाज को लोग आज भी मनाते आ रहे हैं. हालांकि वर्षो से हो रहे इस खेल में सुरक्षा के लिए अब पर्याप्त संख्या में पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती रहती है पर यह तैनाती भी गांव वाले के इस खेल को रोक नहीं पाते हैं. समाचार लिखने तक इस वर्ष कोई खास घटना घटने की सूचना प्राप्त नहीं है. मौके पर तैनात डीएसपी सदर राजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीण परंपरागत खेल का आनंद ले रहे हैं. इसमें तनाव या झगड़ा जैसी कोई बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें